ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार नवादानवादा के एडीएच सुधीर बने अनुमंडल कृषि पदाधिकारी

नवादा के एडीएच सुधीर बने अनुमंडल कृषि पदाधिकारी

नवादा के सहायक निदेशक उद्यान सुधीर कुमार तिवारी ने बीपीएससी द्वारा आयोजित बिहार कृषि सेवा की परीक्षा में टॉप टेन में स्थान बना कर बड़ी सफलता पायी है। सूबे भर में 10वीं रैंक पाने वाले सुधीर अब अनुमंडल...

नवादा के एडीएच सुधीर बने अनुमंडल कृषि पदाधिकारी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,नवादाMon, 27 Dec 2021 04:31 PM
ऐप पर पढ़ें

नवादा। नगर संवाददाता

नवादा के सहायक निदेशक उद्यान सुधीर कुमार तिवारी ने बीपीएससी द्वारा आयोजित बिहार कृषि सेवा की परीक्षा में टॉप टेन में स्थान बना कर बड़ी सफलता पायी है। सूबे भर में 10वीं रैंक पाने वाले सुधीर अब अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के लिए चुने गए हैं। आरंभ से ही कुशाग्र बुद्धि रहे सुधीर कुमार तिवारी ने मैट्रिक शंकर हाई स्कूल तकिया सासाराम से जबकि कृषि से स्नातक एवं परास्नातक काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी से की है। इससे पूर्व उनका चयन यूपीपीसीएस द्वारा तकनीकी सहायक कृषि के पद पर हो चुका है, जबकि वर्तमान में वह सहायक निदेशक उद्यान के पद पर नवादा में पदस्थापित हैं।

सुधीर रोहतास स्थित नोखा-शीतलपुर के मूल निवासी हैं। उन्होंने अपनी सफलता पिता सुरेश तिवारी, माता विमला देवी समेत गुरुजन, चाचा सुभाष तिवारी, रमेश तिवारी, धर्मपत्नी बीनू देवी व बेटी रिद्धि को समर्पित की है। उन्होंने कहा कि नौकरी के साथ-साथ परीक्षा की जारी तैयारी में पत्नी ने सारे घरेलू कार्यों से मुक्त रखा, जो मेरे जीवन का टर्निंग प्वांइट रहा। सुधांशु कुमार तिवारी, लाल बिहारी तिवारी, राजेंद्र तिवारी, अनिल तिवारी, सुनील तिवारी आदि ने उनकी सफलता पर हर्ष जताते हुए बधाई दी है। उन्होंने प्रतियोगी छात्र-छात्राओं के लिए कहा कि सफलता के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता। एकाग्र हो अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ निश्चय की सफलता दिलाती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें