
शारदीय नवरात्र : कलश स्थापना आज, बाजार में बढ़ी चहल-पहल
संक्षेप: नवादा में शारदीय नवरात्रि का उत्सव सोमवार से शुरू होगा। भक्तजन माता भगवती की पूजा के लिए बाजार में चहल-पहल कर रहे हैं। मिट्टी के बर्तन, सजावटी सामान और मिठाइयों की खरीदारी के लिए लोग उमड़ रहे हैं।...
नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शारदीय नवरात्रि पर दुर्गा पूजनोत्सव का आरम्भ सोमवार को प्रतिपदा से हो जाएगा। माता भगवती के पूजन को लेकर कलश स्थापना कर प्रथम दिवस माता शैलपुत्री पूजी जाएंगी। पूरी तरह से उत्साह और भक्ति का माहौल हर तरफ दिख रहा है। सुख-समृद्धि, धन, यश, कीर्ति, आरोग्य, प्राप्ति के लिए नौ दिनों तक लगातार आराधना में लीन रहने वाले माता के भक्तजन शनिवार से ही पूजन से संबंधित खरीदारी के लिए बाजार में लगातार उमड़ते रहे। रविवार को बाजार में काफी चहल-पहल देखी गई। बाजार में भारी भीड़ उमड़ते रहने से खूब रौनक छायी रही। बाजारों में खरीदारों की खरीदारी की होड़ लगी रही।

मिट्टी से बने कलश, चुक्का, दीया के साथ ही किराना दुकानों में सर्वाधिक भीड़ दिखी। घरों व पूजा पंडालों में कलश स्थापना करने वाले लोगों की भागदौड़ शहर से लेकर गांव तक सुबह से ही जारी रही। इधर, मंदिर और पूजा पंडालों में भी समितियों द्वारा तैयारियों को अंतिम स्वरूप दिया जा रहा है। घरों और मंदिरों में माता के दरबार को फूल मालाओं और रंगीन लाइटों से सजाने का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। तमाम जरूरी खरीदारियां पूरी की माता भक्तों ने नवरात्रि को लेकर बाजार में काफी चहल-पहल रही। लोग पूजा-पाठ की तैयारी के क्रम में रविवार की सुबह से लेकर देर रात तक बाजारों में खरीदारी में जुटे रहे। शहर में स्थायी दुकानों के अलावा फुटपाथ पर भी नवरात्रि से जुड़ी सामग्री की खरीद-बिक्री जारी रही। लोग पूजनोत्सव में लगने वाले मिट्टी के बर्तन की खरीदारी में रत दिखे। मिट्टी के दीये, कलश, चुक्का-कपटी वगैरह की खरीदारी लगातार जारी रही। घरों में पूजन करने वाले लोग माता की मूर्तियां, चुनरी, और तस्वीरों की भी खरीदारी करते रहे। पूजन सामग्री, माता के व्रती भक्तों के भोजन आदि की सामग्री को लेकर किराना दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ लगी रही। अरवा चावल, घी, कुट्टू आटा, काजू, किशमिश, अखरोट, बादाम, गुड़, चीनी समेत आरती, अरघौता, धूप, अगरबत्ती, इतर, गुगुल, हवन सामग्री, मधु, पंच मेवा और मिश्री के साथ-साथ अन्य पूजन सामग्री आदि की खरीदारी के लिए लम्बी कतारें दिखी। दुकानदार दिख रहे हैं व्यस्त, खुशी झलक रही चेहरे पर सोमवार से शुरू होने वाले नवरात्रि को लेकर शहर के बाजार में खूब उत्साह रहा। फुटपाथी दुकानों पर लगभग हर दुकान पर लाल चुनरिया एवं नारियल के साथ पंच मेवा सजी दिखी, जिसकी खरीदारी में श्रद्धालुओं को निमग्न देखा गया। दुकानदारों ने कहा कि कलश स्थापना को लेकर खरीदारी की शुरुआत के साथ ही अगले दस दिनों तक बाजार काफी बढ़िया रहने की संभावना है। नौ दिवसीय पूजन के बाद दसवें दिन विजयादशमी पर भी माता प्रतिमा का विसर्जन अनुष्ठान होगा, जिसके लिए तमाम पूजन सामग्री की खरीदारी का बाजार रहेगा ही रहेगा। ------------------ बाजार दिख रहा है खुश, दुकानदारों में भारी उत्साह नवादा। जैसे-जैसे दुर्गा पूजा नजदीक आ रही है, नवादा का बाजार पूरी तरह से उत्साह और रौनक से सराबोर हो गया है। सुबह से लेकर देर रात तक खरीदारी के लिए उमड़ रही भीड़ ने पूरे शहर को जीवंत बना दिया है। दुकानों पर सजे रंग-बिरंगे कपड़े, सजावटी सामान, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, मिठाइयां और खिलौने लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है मानो पूरा शहर अभी से ही त्योहार के रंग में डूब चुका है। ऐसे में जहां बाजार खुश है, तो वहीं दुकानदारों में भारी उत्साह दिख रहा है। कपड़ों की दुकानों पर सबसे अधिक भीड़ दिख रही है। नवादा बाजार के मुख्य मार्ग, गया रोड, प्रसादबिगहा, पुरानी बाजार, अस्पताल रोड, स्टेशन रोड, सोनारपट्टी और फल मंडी, सब्जी बाजार स्थित विभिन्न प्रतिष्ठानों में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। महिलाएं साड़ियों, सलवार सूट, लहंगा-चुन्नी और डिजाइनर ड्रेसेज की खरीदारी में जुटी हैं। वहीं, युवाओं की पसंद जींस व टी-शर्ट, जैकेट और ट्रेंडी कपड़े बने हुए हैं। कपड़ा दुकानदारों का कहना है कि इस बार बिक्री पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर है। पूरे साल का इंतजार हम इसी पर्व के लिए करते हैं। मिठाइयों और नमकीन की दुकानों में बढ़ा काम त्योहार का जिक्र हो और मिठाइयों की चर्चा न हो, यह संभव नहीं। नवादा की प्रसिद्ध मिठाई की दुकानों पर लड्डू, रसगुल्ला, चमचम, पेड़ा, कलाकंद और काजू-बरफी की डिमांड बढ़ जानी है। इसको लेकर हलवाई मिठाइयों की ताजा खेप बनाने में जुटे हुए हैं। श्रीकृष्णा कन्फेक्शनरी के संचालक वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा के मौके पर मांग कई गुना बढ़ जाती है। लोग पूजा पंडालों में भी प्रसाद के रूप में मिठाइयां ले जाते हैं। इसको लेकर काफी तेजी से मिठाइयों का निर्माण कराया जा रहा है। कुल मिला कर अभी से शुरू मिठाई का निर्माण कार्य दीपावली तक निरंतर जारी रहने वाला है। सजने लगी हैं बच्चों के खिलौने व सजावटी सामान की दुकानें बच्चों के लिए बाजार में तरह-तरह के खिलौनों की भरमार है। बैटरी से चलने वाले झूले, कार, गुड़िया, बंदूकें और बलून खूब बिक रहे हैं। वहीं, घर और पूजा पंडाल सजाने के लिए सजावटी झालर, रंगीन लाइटें, इलेक्ट्रिक श्रृंखला, बांसुरी और मां दुर्गा की मूर्तियां भी खूब बिक रही हैं। बाजार में इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर एलईडी लाइट और डेकोरेटिव सेट्स की बिक्री जोर पकड़ रही है। जूते-चप्पल और कॉस्मेटिक पर महिलाओं की नजर नवादा के फुटवियर शोरूम में महिलाओं और युवाओं की खास भीड़ देखी जा रही है। महिलाएं सैंडल और बच्चों के लिए नए जूते खरीद रही हैं। वहीं कॉस्मेटिक और आभूषण की दुकानों पर भी खूब भीड़ जुटी है। पूजा में नए कपड़े पहनने के साथ ही मैचिंग सैंडल, गहने और मेकअप का सामान भी जरूरी हो जाता है। इसको लेकर भी बाजार में खूब उत्साह दिख रहा है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




