Navada Celebrates Durga Puja with Devotion and Festivity सज गया माता दरबार, आज सर्वत्र खुलेंगे पट, रौनक परवान पर, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsNavada Celebrates Durga Puja with Devotion and Festivity

सज गया माता दरबार, आज सर्वत्र खुलेंगे पट, रौनक परवान पर

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। षष्ठी तिथि तक माता दुर्गा के पूजनोत्सव का माहौल पूरी तरह से भक्तिमय हो कर रह गया है। माता का दरबार पूरी तरह से सज-धज कर तैयार है।

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाMon, 29 Sep 2025 05:12 PM
share Share
Follow Us on
सज गया माता दरबार, आज सर्वत्र खुलेंगे पट, रौनक परवान पर

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। षष्ठी तिथि तक माता दुर्गा के पूजनोत्सव का माहौल पूरी तरह से भक्तिमय हो कर रह गया है। माता का दरबार पूरी तरह से सज-धज कर तैयार है। इस कारण रौनक पूरे परवान पर है। सोमवार को सप्तमी तिथि की शाम माता के पट सर्वत्र खुल जाएंगे और माता के दर्शन को लेकर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ेगी। शहर से लेकर गांव तक जगह-जगह भव्य पंडाल और आकर्षक प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। पूरा इलाका भक्ति और श्रद्धा की रोशनी से जगमगा रहा है। सुबह-शाम की आरती, भजन-कीर्तन और ढोल-नगाड़ों की गूंज ने वातावरण को पूरी तरह भक्तिमय बना दिया है।

पूर्णत: भक्तिमय माहौल में देवीगीत से माता भक्त प्रार्थना कर सर्वमनोरथ सिद्धि का वर मांग रहे हैं। पूरे नगर में दिख रहा आस्था का उत्सव नगर के प्रमुख चौक-चौराहों, मोहल्लों और गांवों में आकर्षक पंडाल बनाए गए हैं। नवादा शहर के विभिन्न वार्डों में बने पूजा पंडाल विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। यहां माता रानी की प्रतिमाओं को फूलों, झालरों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। बच्चे जहां झिलमिलाती लाइट और झांकियों का आनंद ले रहे हैं, वहीं महिलाएं और बुजुर्ग श्रद्धा भाव से माता के दरबार में मत्था टेक रहे हैं। शाम होते ही पंडालों में भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ता है। भव्य सजावट और थीम आधारित पंडाल कई पूजा समितियों ने इस बार थीम आधारित पंडाल तैयार किए हैं। ज्यादातर जगहों पर मंदिर और भव्य हवेलियों की झलक दिख रही है तो कहीं-कहीं दक्षिण भारतीय मंदिर शैली का रूप देखने को मिल रहा है। स्टेशन रोड दुर्गा मंडप के समीप आदियोगी का स्वरूप तो पार नवादा बुंदेलखंड में विशाल डमरूनुमा आकर्षक पंडाल तैयार किया गया है। वहीं पुरानी बाजार की पूजा समितियों ने भगवान नरसिंह के अलावा संतोषी माता और भारत माता की पूजा-अर्चना की विशेष तैयारी को पूर्ण कर लिया गया है। कलाली रोड में मां काली की पूजा के लिए सारी तैयारियों को अंजाम दे दिया गया है। प्रतिमा और भव्य साज-सजावट के लिए पटना, कोलकाता और रांची से बुलाए गए कलाकारों की कलाकारी ने पंडालों और तोरणद्वारों को इतना आकर्षक स्वरूप दे दिया है कि माता का पट खुलने से पूर्व ही भक्तवृंद पुलकित दिख रहे हैं। भजन, डांडिया और सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी शारदीय नवरात्रि के क्रम में सांस्कृतिक माहौल भी रंग जमा रहा है। कई जगह भजन संध्या का आयोजन हो रहा है। विभिन्न संस्थाएं गरबा और डांडिया नृत्य से माहौल खुशनुमा बना रहे हैं। महिलाएं पारंपरिक परिधान पहनकर गरबा की ताल पर थिरक रही हैं। भक्तों की भीड़ और आस्था भक्तों की आस्था अब देखने लायक है। नवादा के न्यू एरिया की रीना देवी कहती हैं कि माता रानी का दरबार सजते ही लगता है मानो पूरा शहर देवीमय हो गया हो। हर साल नवरात्रि का इंतजार बेसब्री से रहता है। वहीं पंडाल में आए छात्र रौशन कुमार कहते हैं कि माता रानी के दर्शन से आत्मिक शांति मिलती है। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने का अलग ही आनंद है। हमारी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। माता रानी से सुख-शांति की कामना पूजा समितियों के पदाधिकारी बताते हैं कि हर साल की तरह इस साल भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, जबकि अभी माता का पट खुला भी नहीं है। दैनिक पूजन-विधान में भी माताभक्त सांयकालीन अनुष्ठान के समय उपस्थित रह रहे हैं। भक्तगण माता रानी से सुख-शांति और समृद्धि की कामना कर रहे हैं। नवादा जिला इन दिनों जय माता दी के जयकारों से गूंज रहा है। कुल मिला कर, नवरात्रि ने नवादा के वातावरण में नई ऊर्जा और उत्साह भर दिया है। भक्तिमय गीत, आकर्षक पंडाल, रोशनी से जगमगाते चौक-चौराहे और मां दुर्गा के जयकारे… सब मिलकर नवादा को पूरी तरह देवीमय बना रहे हैं। --------------------- सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम नवादा। भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने विशेष सुरक्षा व्यवस्था की है। प्रमुख पंडालों के बाहर पुलिस बल की तैनाती की गई है। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए नगर थाना पुलिस ने विशेष प्लान बनाया है। नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि पूजा पंडालों के आस-पास गश्ती दल सक्रिय हैं और किसी तरह की अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।