Murder of Rural Doctor Ignites Protests in Warisliganj Villagers Block Road शव पहुंचते ही ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जताया विरोध, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsMurder of Rural Doctor Ignites Protests in Warisliganj Villagers Block Road

शव पहुंचते ही ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जताया विरोध

वारिसलीगंज, निज संवाददाताथाना क्षेत्र के झौर निवासी दिनेश प्रसाद के 26 वर्षीय पुत्र ग्रामीण चिकित्सक प्रकाश कुमार का शव रविवार की सुबह गांव लाया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाMon, 29 Sep 2025 05:14 PM
share Share
Follow Us on
शव पहुंचते ही ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जताया विरोध

वारिसलीगंज, निज संवाददाता थाना क्षेत्र के झौर निवासी दिनेश प्रसाद के 26 वर्षीय पुत्र ग्रामीण चिकित्सक प्रकाश कुमार का शव रविवार की सुबह गांव लाया गया। शव पहुंचते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना के दूसरे दिन भी वारिसलीगंज-अपषढ़ पथ को झौर मोड़ के पास जाम कर दिया। तकरीबन तीन घंटे तक पथ जाम रहा, जिसके चलते लोगों को परेशानी हुई। मामला ग्रामीण चिकित्सक के अपहरण के बाद हत्या से जुड़ा है। आक्रोशित ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस पर पूरे मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। कहा कि पुलिस समय पर सक्रिय होती तो उसकी हत्या नहीं की जाती। गौरतलब है कि प्रकाश कुमार का शव शनिवार की सुबह नालंदा जिले के गिरियक थाना क्षेत्र के प्यारेपुर-इशुआ सड़क किनारे कचड़ा गोदाम के समीप से बरामद किया गया।

गिरियक पुलिस ने शव की शिनाख्त करवाने का प्रयास बाद पोस्टमार्टम में भेज दिया। शव का फोटो वायरल होने के बाद उसकी पहचान हुई। ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की दोपहर के बाद ही वारिसलीगंज पुलिस को लिखित सूचना देकर युवक के अपहरण की आशंका जताई गई थी। शव मिलने की सूचना के बाद शनिवार की देर शाम भी ग्रामीणों द्वारा झौर मोड़ के पास सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। बताया जाता है कि शुक्रवार की रात 9:30 बजे के करीब किसी ने इलाज करवाने के बहाने उसे बाइक से ले गया। परंतु सुबह तक नहीं लौटने पर लोगों ने अनहोनी की आशंका जताई। सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों का आरोप है कि शनिवार को दिन में ही वारिसलीगंज पुलिस को लिखित सूचना दी गई। परंतु पुलिस शिथिल रही। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल इधर एकमात्र पुत्र की हत्या बाद शव को देख मृतक की मां सुबह से अचेतावस्था में पड़ी है। मृतक के पिता दिनेश प्रसाद ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं। सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि मृतक का मोबाइल फोन अभी तक सक्रिय है। बावजूद पुलिस फोन बरामद नहीं कर पा रही है। पकरीबरावां एसडीपीओ राकेश कुमार भाष्कर के समझाने बुझाने तथा हत्यारों को दो दिनों के भीतर गिरफ्तार कर लेने के आश्वासन बाद झौर मोड़ से शव उठा सड़क जाम हटाया गया। इस क्रम में पीड़ित परिवार को बीडीओ ने पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये का चेक दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।