ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार नवादामेधावी छात्र-छात्राओं को मिलेगी निःशुल्क शिक्षा

मेधावी छात्र-छात्राओं को मिलेगी निःशुल्क शिक्षा

नारदीगंज प्रखंड मुख्यालय के कहुआरा मानव कल्याण संस्थान व मॉडर्न कैरियर लॉउन्चर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया। प्रखंड मुख्यालय स्थित एक निजी...

मेधावी छात्र-छात्राओं को मिलेगी निःशुल्क शिक्षा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,नवादाMon, 27 Dec 2021 04:31 PM
ऐप पर पढ़ें

नारदीगंज। संवाद सूत्र

नारदीगंज प्रखंड मुख्यालय के कहुआरा मानव कल्याण संस्थान व मॉडर्न कैरियर लॉउन्चर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया। प्रखंड मुख्यालय स्थित एक निजी विद्यालय परिसर में परीक्षा संचालित की गयी। परीक्षा में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के सातवीं से नौवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सातवीं कक्षा के 180, आठवीं कक्षा के 150, नौवीं कक्षा के 120 छात्रों ने जांच परीक्षा में भाग लिया।आयोजित परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे गये थे, सभी वस्तुनिष्ठ प्रकार के थे। कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित परीक्षा में छात्र-छात्राओं ने अपनी मेधा का परिचय दिया। सभी तन्मयता के साथ प्रश्न-पत्र को हल करते दिखें। संस्थान के सचिव नागेन्द्र कुमार सिन्हा व कोचिंग निदेशक नीरज कुमार ने बताया कि प्रतिभा खोज परीक्षा का मुख्य उदेश्य है कि 75 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थियों को स्कूली शिक्षा के अतिरिक्त निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध करायी जायें। साथ ही ग्रामीण प्रतिभाओं को अग्रेतर पढ़ाई की भी व्यवस्था की जायें। परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को विशेष सुविधा दिया जायेगा। इस दौरान छात्रा सोनाली कुमारी, अनुष्का कुमारी, रूपाली, संगम, शिवम, सचिन, मुस्कान समेत अन्य छात्र व छात्राओं ने कहा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेना काफी अच्छा रहा। प्रश्न पत्र को हल करके मन प्रसन्न हो गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें