Hindi NewsBihar NewsNawada NewsMeeting of Priests in Nawada to Promote Hindu Awareness and Brotherhood

हिन्दू धर्म के प्रति विश्वास जगाने का चलेगा अभियान

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा स्थित शोभ मंदिर के प्रांगण में नगर के सभी मठ-मंदिर के पुजारियों की एक बैठक हुई, जिसमें हिन्दू धर्म के प्रति लोगों को जागरूक करने, हिन्दू धर्म के प्रति फैली...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSun, 12 Oct 2025 11:19 AM
share Share
Follow Us on
हिन्दू धर्म के प्रति विश्वास जगाने का चलेगा अभियान

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा स्थित शोभ मंदिर के प्रांगण में नगर के सभी मठ-मंदिर के पुजारियों की एक बैठक हुई, जिसमें हिन्दू धर्म के प्रति लोगों को जागरूक करने, हिन्दू धर्म के प्रति फैली भ्रान्तियों को दूर करने तथा आपसी सद्भाव एवं भाईचारा बनाए रखने पर जोर दिया गया। केवट नगर निवासी संजय पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में चर्चा चली कि जिन लोगों के मन में हिन्दू धर्म के प्रति राजनीतिक दलों के द्वारा दुर्भावना पैदा की गयी है, उन लोगो को धर्म शास्त्र के अनुसार तर्क दे कर हिन्दू धर्म के प्रति सम्मान एवं विश्वास पैदा करना होगा।

इसके अलावा मठ-मंदिर के पुजारियों को सरकारी वेतन लागू करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस संबंध में एक ज्ञापन संजय पाण्डेय सभा के अध्यक्ष के रूप में सरकार को सौपेंगे, ऐसा निर्णय लिया गया। मौके पर नवादा जिला के समस्त मठ-मंदिर के पुजारियों को सूचित किया गया है कि अगली बैठक 30 अक्टूबर को शोभनाथ मंदिर के प्रांगण में पुनः की जाएगी ताकि सारे लोगों का नाम जोड़ कर सरकार को ज्ञापन भेजी जा सके। सभी की उपस्थिति का आग्रह करते हुए कहा गया कि किन्हीं का नाम छूट न जाए, इसको लेकर विशेष ध्यान दिया जाए और सरकारी लाभ लेने से बचा जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।