महाकुंभ में स्नान करने गया था परिवार, चोरों ने खंगाला घर
नवादा के रामनगर गोनावां में एक घर में चोरों ने 60 लाख रुपये की संपत्ति की चोरी की। घर में लक्ष्मी-गणेश, बजरंगबली और भगवान विष्णु की चांदी की मूर्तियों के अलावा सोने-चांदी के गहने और नगदी चुराई गई।...

नवादा, नगर संवाददाता नगर थाना क्षेत्र के रामनगर गोनावां में शुक्रवार की देर रात एक घर में चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने लक्ष्मी-गणेश, बजरंगबली और भगवान विष्णु की चांदी की मूर्तियों के साथ ही सोने-चांदी के बेशकीमती गहनों व नगदी पर हाथ साफ कर लिया। तकरीबन 60 लाख रुपये की संपत्ति चोरी होने की बात कही जा रही है। पूरा परिवार महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज गया हुआ था। घर को खाली पाकर चोरों ने पूरे घर को खंगाल डाला। घर अमेरिका में नौकरी करने वाले संजय सिंह का है। घटना के बाबत गृहस्वामी की पत्नी लता सिंह ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार, गृहस्वामी की लता सिंह 9 फरवरी को अपनी बेटी, दामाद व ससुर के साथ महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज गई हुई थी। इस दौरान घर की देखभाल उनके पिता निवास सिंह करते थे और वही रोज एक कमरे में सोते थे। 13 फरवरी को वे श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पकरीबरावां थाना क्षेत्र के रेवार गांव चले गए। इसी बीच चोरों ने घर का ताला तोड़ दिया और अंदर प्रवेश कर गए। इसके बाद अलमीरा के लॉकर में रखे बेशकीमती गहने, नगदी समेत भगवान की मूर्तियों की चोरी कर ली। पीड़िता ने थाना को दिए आवेदन में कहा है कि 15 फरवरी को पड़ोसी त्रिभुवन पांडेय ने मोबाइल पर कॉल कर घर का ताला टूटा होने की सूचना दी। हीरे की अंगूठी समेत बेशकीमती गहनों की हुई चोरी गृहस्वामी क पत्नी के मुताबिक, चोरों ने घर में घुसकर आलमीरा के एक लॉकर को तोड़ दिया। इसके बाद सोने की 10 अंगूठी, कान की बाली 14, नथिया 1, टीका 1, सोने का चेन 1, मंगल सूत्र 1 छोटा व 2 बड़ा, नाक की बाली 3, सोने की चूड़ी 6, सोने का एक बिस्कुट 5 ग्राम व सोने का एक अन्य बिस्कुट 25 ग्राम की चोरी कर ली। इसके अलावा 800 ग्राम की हीरे की दो अंगूठी, 1250 ग्राम के चांदी के बर्तन की चोरी की। चोरों ने लक्ष्मी-गणेश, बजरंगबली और भगवान विष्णु के चांदी के मूर्तियों की चोरी कर ली। साथ ही छह लाख रुपये नगदी पर भी हाथ साफ कर लिया। सीसीटीवी फुटेज में दिखे तीन-चार अपराधी गृहस्वामी की पत्नी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मोबाइल पर सीसीटीवी फुटेज की जांच की। जिसमें तीन-चार अपराधी घर में घुसकर चोरी की वारदात देते नजर आ रहे हैं। 15 फरवरी की रात 1:35 बजे चोर ताला तोड़ते नजर आ रहे हैं। इसके बाद घर में घुसकर अंदर का दरवाजा तोड़ा। फिर कमरे में रखे अलमीरा एवं लॉकर को तोड़कर घटना को अंजाम दिया। नगर थाना की पुलिस ने की छानबीन चोरी की बड़ी वारदात की जानकारी मिलते ही नगर थाना की पुलिस वहां पहुंची और छानबीन की। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पूरी बारीकी से जांच की। इसके बाद आवश्यक साक्ष्य इकट्ठा किया। सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की। आसपास के लोगों व परिजनों से घटना के बाबत जानकारी ली। पुलिस चोरों का पता लगाने में जुट गई है। इधर, लोगों ने पुलिस से घटना का खुलासा करते हुए अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप चोरी की सूचना मिलते ही गोनावां में हड़कंप मच गया। लोगों की भीड़ वहां जुट गई। हर कोई इस घटना से हतप्रभ था। लोगों के बीच चर्चा है कि चोर घर की लगातार रेकी कर रहे होंगे। तभी जब घर पूरी तरह खाली मिला तो अंदर घुस कर तांडव मचाया होगा। गृहस्वामी के साथ ही मोहल्ले के लोग भी इस घटना से परेशान दिखे। लोगों का कहना था कि हाल के दिनों में मोहल्ले में चोरी की कई घटनाएं हुई हैं, लेकिन अबतक किसी भी मामले का उद्भेन नहीं हो सका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।