रजौली चेकपोस्ट पर ट्रक से 48 लाख की पंजाब की शराब जब्त, चालक धराया
नवादा जिले के रजौली चितरकोली चेकपोस्ट पर शनिवार तड़के पंजाब निर्मित विदेशी शराब की 395 कार्टन बरामद हुई। इसकी कीमत लगभग 48 लाख रुपये है। ट्रक चालक सुखवीर सिंह को गिरफ्तार किया गया। शराब की खेप...

नवादा/रजौली, हिप्र/संसू नवादा जिले से लगी अंतरराज्यीय सीमा पर स्थित रजौली के चितरकोली चेकपोस्ट पर शनिवार तड़के करीब चार बजे पंजाब निर्मित विदेशी शराब की एक बड़ी खेप बरामद की गयी है। शराब की खेप लाये जाने की सूचना पर अलर्ट मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम ने वाहनों की जांच के क्रम में एक ट्रक की तलाशी के दौरान मक्का व भूसी की बोरियों के नीचे छुपाकर लायी जा रही 395 कार्टन शराब बरामद किया। इसकी कीमत खुले मार्केट में करीब 48 लाख रुपये आंकी गयी है। मद्य निषेध टीम ने मौके से ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार चालक सुखवीर सिंह पंजाब के पटियाला जिले के समाना थाने के समाना तेज कॉलोनी, छज्जू दाना पीर मोहल्ले के स्व. गुरु चरण सिंह का बेटा बताया जाता है। ट्रक नंबर जेएच 09 एम 1878 जब्त कर ली गयी है। शराब की खेप लाने की थी सूचना झारखंड की ओर से शराब की एक बड़ी खेप लाये जाने की शुक्रवार को सूचना मिली थी। सूचना पर शुक्रवार की रात अधीक्षक मद्य निषेध अरुण कुमार मिश्रा की मॉनिटरिंग में चेकपोस्ट की टीम वाहनों की सघनता से जांच कर रही थी। देर रात तक चली जांच में कुछ नहीं मिला। परंतु सूचना पक्की होने के कारण जांच टीम मद्य निषेध एसआई बबलू कुमार के नेतृत्व में लगातार वाहनों की जांच करती रही। इसी बीच तड़के तीन से चार बजे के करीब ट्रक की तलाशी के दौरान बोरियों के नीचे छुपायी गयी शराब बरामद की गयी। जांच टीम में एसआई सौरभ कुमार, राकेश कुमार व अंकित कुमार शामिल थे। मुजफ्फरपुर लायी जा रही थी खेप पूछताछ में गिरफ्तार ट्रक चालक ने बताया कि उसे पटियाला से फोन कर रांची बुलाया गया। रांची से उसे हजारीबाग जिले के चौपारण लाया गया। जहां उसे सुमनदीप नामक व्यक्ति ने शराब लदी ट्रक सौंपा। शराब की डिलीवरी मुजफ्फरपुर में करनी थी। इससे पूर्व उसकी मोबाइल ले ली गयी। इसकी जगह पर उसे नये सिम की दूसरी मोबाइल दी गयी। शराब की डिलीवरी के लिए उसे फोन किया जाना था। परंतु इसी बीच रजौली चेकपोस्ट पर उसकी ट्रक जब्त कर ली गयी। ट्रक चालक ने टीम को देखकर भागने की कोशिश की। परंतु जवानों ने उसे दबोच लिया। फॉर सेल इन पंजाब लिखा है ट्रक से बरामद की गयी शराब की बोतलों पर ओनली फॉर सेल इन पंजाब लिखा है। कार्टन से जब्त की गयी विदेशी शराब में मैकडॉवेल नंबर वन की 375 एमएल साइज के 190 कार्टन व 180 एमएल साइज के 205 कॉर्टन शामिल थे। क्यूआर कोड उखाड़ दिया गया था शराब तस्करों ने बैकवार्ड लिंकेज को ध्वस्त करने के लिए बोतलों व कार्टन पर लगी क्यूआर कोड व अंकित बैच नंबर को उखाड़ दिया था अथवा उस पर व्हाइट पेंट लगा दिया था। क्यूआर कोड व अंकित बैच नंबर से शराब लोड करने वाली जगह व डीलर के बारे में डिटेल मिल जाता था। बहरहाल, मद्य निषेध टीम ने चालक से पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कर उसे कोर्ट में प्रस्तुत किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वर्जन शराब की एक बड़ी खेप चेकपोस्ट के रास्ते लाये जाने की सूचना पर वाहनों की सघनता से जांच की जा रही थी। सुबह तीन-चार बजे के करीब ट्रक की तलाशी में शराब बरामद की गयी। क्यूआर कोड व बैच नंबर को मिटाकर बैकवर्ड लिंकेज को नष्ट करने की कोशिश की गयी है। प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।---------- अरुण कुमार मिश्रा, अधीक्षक मद्य निषेध नवादा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।