Hindi NewsBihar NewsNawada NewsMaharaja Bijli Pasi Jayanti Celebration Scheduled for December 25 in Rajouli

रजौली में 25 दिसम्बर को धूमधाम से मनेगी महाराजा बिजली पासी जयंती

राजौली में महाराजा बिजली पासी जयंती समारोह 25 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। समारोह की तैयारी तेज कर दी गई है, जिसमें पासी समाज को एकजुट करने का उद्देश्य है। कार्यक्रम में कई गणमान्य नेता शामिल होंगे और...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाTue, 24 Dec 2024 04:26 PM
share Share
Follow Us on
रजौली में 25 दिसम्बर को धूमधाम से मनेगी महाराजा बिजली पासी जयंती

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। रजौली में महाराजा बिजली पासी जयंती समारोह का आयोजन 25 दिसम्बर को होगा। जयंती समारोह की सफलता के लिए जनसम्पर्क तेज कर दिया गया है। महाराजा बिजली पासी जागृति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह संस्थापक चन्दन कुमार चौधरी ने बताया कि हमलोग लगातार जनसम्पर्क कर रहे हैं। साथ ही यह भी कहा कि रजौली के पावन धरती पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष में इंटर विद्यालय, रजौली ने महाराजा बिजली पासी जयंती समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पासी समाज को एकजुट करने के उद्देश्य से यह आयोजन 2021 से लगातार रजौली में आयोजित किया जा रहा है। सिरदला की जिला परिषद सदस्य बसंती देवी ने कहा कि पासी समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है। हमारे समाज में वीरांगना उदा देवी पासी, महाराजा लाखन पासी, महाराजा बिजली पासी, जगलाल चौधरी जैसे कई महापुरुषों ने जन्म लिया और देशहित के लिए काम किया। उनके बताए हुए पदचिह्नों पर चलते हुए समाज को आगे बढ़ाने में सभी का सहयोग जरूरी है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुमन चौधरी समेत नवादा जिला अध्यक्ष अखिलेश सरदार चौधरी, रजौली प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र चौधरी के अलावा जयंती कार्यक्रम में नवादा से पासी समाज के कई सक्रिय नेता इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। इस कार्यक्रम में हिसुआ की मुख्य पार्षद पूजा कुमारी, प्रो सुरेंद्र चौधरी, जिला परिषद नवादा की उपाध्यक्ष निशा चौधरी, सुभाष चौधरी, शेरू चौधरी, उदय चौधरी, हनुमान भक्त नवल चौधरी, बिल्लू चौधरी के साथ ही राजद और भाजपा के कई गणमान्य नेता की उपस्थिति की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें