Low E-KYC Registration Among Ration Card Holders in Nawada Urgent Deadline Approaches 4.60 लाख लाभुकों ने नहीं कराया ई-केवाईसी, राशन मिलना होगा बंद, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsLow E-KYC Registration Among Ration Card Holders in Nawada Urgent Deadline Approaches

4.60 लाख लाभुकों ने नहीं कराया ई-केवाईसी, राशन मिलना होगा बंद

नवादा जिले में राशनकार्ड धारकों की ई-केवाईसी कराने की रफ्तार सुस्त है। अभी तक 4.60 लाख लाभुकों ने ई-केवाईसी नहीं कराया है, जबकि अंतिम तारीख 31 दिसंबर है। अगर समय पर ई-केवाईसी नहीं कराया गया, तो राशन...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSun, 29 Dec 2024 01:59 PM
share Share
Follow Us on
4.60 लाख लाभुकों ने नहीं कराया ई-केवाईसी, राशन मिलना होगा बंद

नवादा, सुधीर कुमार गुप्ता नवादा जिले में राशनकार्ड धारकों की ओर से से ई-केवाईसी कराने की रफ्तार काफी सुस्त है। हालत यह है कि अभी तक चार लाख 60 हजार 509 लाभुकों ने अपना ई-केवाईसी नहीं कराया है, जबकि अंतिम तारीख खत्म होने में मात्र दो दिन शेष रह गए हैं। 31 दिसंबर तक अगर इन लाभुकों ने अपना ई-केवाईसी नहीं कराया तो राशन कार्ड रद्द होने के साथ ही उन्हें जनवितरण प्रणाली से अनाज मिलना बंद हो जाएगा। नवादा जिले में 16 लाख 40 हजार 181 राशनकार्ड लाभुक हैं। जिला आपूर्ति विभाग की ओर से राशन लाभुकों को ई-केवाईसी कराने के बार-बार निर्देश देने के बाद भी इसकी रफ्तार नहीं बढ़ रही है। 28 दिसंबर तक जिले में 11 लाख 79 हजार 672 यानी 72 प्रतिशत लाभुकों ने ही अपना ई-केवाईसी कराया है। अभी भी 28 प्रतिशत लाभुक लापरवाही बरत रहे हैं। नवादा अनुमंडल में नारदीगंज प्रखंड की स्थित सबसे बेहतर है, जहां 76.42 प्रतिशत लाभुकों ने अपना ई-केवाईसी कराया है, जबकि सबसे खराब स्थिति पकरीबरावां की है, जहां 70.39 प्रतिशत लाभुकों ने ई-केवाईसी कराया है। वहीं रजौली अनुमंडल में सिरदला प्रखंड की स्थिति सबसे बेहतर है। यहां के 76.96 प्रतिशत लाभुक अपना ई-केवाईसी करा चुके हैं, जबकि रजौली की स्थित सबसे खराब है। यहां के 70.13 प्रतिशत लाभुक ने ही ई-केवाईसी कराया है। हिसुआ में 29.59 प्रतिशत, काशीचक में 26.04 प्रतिशत, कौआकोल में 24.34 प्रतिशत और नवादा में 28.98 प्रतिशत लाभुकों ने ई-केवाईसी कराया है, जबकि अकबरपुर में 29.70, गोविंदपुर में 29.63 प्रतिशत, मेसकौर में 29.74 प्रतिशत, नरहट में 28.89 प्रतिशत और रोह में 29.19 प्रतिशत लाभुकों ने अपना ई-केवाईसी कराया है। ---------------- जनवितरण विक्रेता के पास होगा ईकेवाईसी नवादा जिले में जितने भी लाभुकों ने ईकेवाईसी नहीं कराया है, उन्हें अपने-अपने निकटवर्ती वाले जनवितरण विक्रेता के पास जाना होगा। फिर वहीं पर लाभुकों को ई-पॉश मशीन पर ई-केवाईसी अपडेट कराना होगा। यानी जिनका नाम राशनकार्ड पर है, उन्हें ही जनवितरण प्रणाली की दुकान पर जाकर थंप इंप्रेशन (अंगूठे का निशान) लगाना होगा, ताकि इसके आधार पर पता चलेगा कि संबंधित लाभुक सही है या नहीं। अगर 31 दिसंबर तक ऐसे लाभुकों ने अपना ई-केवाईसी अपडेट नहीं कराया तो उनके राशन का आवंटन नहीं किया जाएगा। ---------------- ई-केवाईसी कराने के पीछे का मकसद जिले में हर साल कई लोगों की मौत होती हैं। इनमें बहुत सारे लाभुक भी रहते हैं, लेकिन उनके नाम पर राशन का उठाव होते रहता है। वहीं कुछ लाभुक राशन कार्ड बनवाकर दूसरे जिले या राज्य में चले जाते हैं। वह राशन का उठाव नहीं करते, लेकिन उनके नाम पर भी राशन का उठाव धड़ल्ले से होता है। या डीलर के यहां बच जाता है। यही कारण है कि सरकार यह जानना चाहती है कि वास्तव में कितने लाभुकों को इसका फायदा मिल रहा है। इसीलिए सभी कार्ड धारकों को ई-केवाईसी कराने के लिए अनिवार्य किया गया है। ------------- पीडीएस दुकान पर नि:शुल्क होता है ई-केवाईसी जिले के सभी राशन कार्डधारियों के लिए ई-केवाईसी करना अनिवार्य है। लाभुक नजदीकी पीडीएस दुकान पर नि:शुल्क ई-केवाईसी करा सकते हैं। इसे ई-पॉश मशीन के माध्यम से पूरी की जाएगी। अगर तय समय पर लाभुकों ने अपना ई-केवाईसी नहीं कराया तो राशन कार्ड से उनका नाम खुद ब खुद हट जाएगा। ऐसे में मात्र दो दिन शेष बचा हुआ है। अगर इन दो दिनों में लाभुकों ने ई-केवाईसी नहीं कराया तो 01 जनवरी 2025 से राशन मिलना बंद हो जाएगा। ------------- नवादा अनुमंडल में ई-केवाईसी की स्थिति प्रखंड का नाम : कुल लाभुकों की संख्या : अब तक हुए ईकेवाईसी हिसुआ : 106498: 74989 काशीचक : 40263 : 29780 कौआकोल : 110160: 83348 नारदीगंज : 86167: 65850 नवादा : 221461: 157289 पकरीबरावां : 127562: 89791 वारिसलीगंज : 139442:100155 ------------------- रजौली अनुमंडल में ई-केवाईसी की स्थिति प्रखंड का नाम : कुल लाभुकों की संख्या : अब तक हुए ईकेवाईसी अकबरपुर :164446 :115603 गोविंदपुर : 76651 :53936 मेसकौर : 89639:62976 नरहट :89919 :63939 रजौली :138429 :97098 रोह : 115568 :81835 सिरदला : 133976:103103 -------------------------------- वर्जन नवादा जिले में राशनकार्ड धारकों को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। अभी भी 4.60 हजार लाभुकों ने अपना ई-केवाईसी नहीं कराया है। इन सभी से अपील है कि 31 दिसंबर तक नजदीक के जन वितरण दुकान पर जाकर अपना ई-केवाईसी करा लें, नहीं तो 31 दिसंबर के बाद उन्हें राशन मिलना बंद हो जाएगा। - सुनील कुमार सिन्हा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, नवादा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।