लोगों के सहयोग से ही शराबबंदी कानून होगा सफल: डीएम
नवादा के जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने रविवार को जिले के नक्सल प्रभावित व झारखंड की सीमा से सटे कौआकोल थाना पहुंच शराबबंदी का जायजा लिया। इस दरम्यान उन्होंने अपने काफिले के साथ थाना क्षेत्र के...

कौआकोल। एक संवाददाता
नवादा के जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने रविवार को जिले के नक्सल प्रभावित व झारखंड की सीमा से सटे कौआकोल थाना पहुंच शराबबंदी का जायजा लिया। इस दरम्यान उन्होंने अपने काफिले के साथ थाना क्षेत्र के गुआघोघरा, रेहड़ी, महुलियाटांड़ आदि इलाकों का दौरा कर नशाबंदी का पूर्ण रूप से सफल करने में स्थानीय ग्रामीणों का भी सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि चूंकि यह इलाका झारखंड की सीमा से सटा हुआ है, ऐसे में बगैर जनता के सहयोग से शराबबन्दी पूर्ण रूप से सफल नहीं हो सकती। उन्होंने झारखंड के गिरिडीह जिले के डीसी से भी दूरभाष पर बात कर उनके सीमाई इलाके से सटे अवैध शराब भट्टियों को ध्वस्त करने का अनुरोध भी किया। वहीं स्थानीय मुखिया से सड़क पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने का निर्देश दिया, ताकि शराब धंधेबाजों की पहचान की जा सके। डीएम ने स्थानीय पुलिस को भी शराब निर्माण और बिक्री को स्थायी रूप से बंद करने के लिए लगातार 24 घंटे छापामारी करने का निर्देश दिया। मौके पर सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती, पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, सीओ अंजली कुमारी, बीडीओ सुनील कुमार चांद समेत आदि मौजूद थे।
आम लोगों के सहयोग से ही पूर्ण शऱाब बंदी
हिसुआ। निज संवाददाता
हिसुआ के बजरा गांव में पुलिस ने ग्रामीणों को शराब बंदी के प्रति जागरुक किया। बजरा उच्च विद्यालय परिसर में पंचायत के लोगों को शराब को सामाजिक बुराई बताते हुए शराबमुक्त करने की अपील की। ग्रामीणों ने भी प्रेरित होकर कहा कि न शराब पीयेंगे, न पीने देगें।
सर्किल इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी ने कहा कि लोगों के सहयोग से ही पूर्ण शराबबंदी होगी। यह सामाजिक बुराई है। सीओ लवकेश कुमार ने कहा कि जितने पैसे लोग शराब पीने पर उड़ा देते थे, अब उन पैसों से बच्चों की बेहतर परवरिश और पढ़ाई हो रही है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने कहा कि नशा नाश का कारण है। चोरी-छीपे का नकली और घटिया शराब जानलेवा है। शराब मामले की सूचना देने वालों का नाम पता नंबर गुप्त रखा जाएगा।
समाजसेवी लक्ष्मीकांत उर्फ विगन सिंह के सहयोग के आयोजित कार्यक्रम में मंच संचालन बजरा उच्च विद्यालय के प्रभारी अभय कुमार ने किया। सीआई साक्षी कुमारी, मुखिया दिवाकर कुमार, उपमुखिया विनोद कुमार, उदय भारती, उमाशंकर सिंह आदि ने ग्रामीणों को संबोधित किया।
मौके पर विपीन सिंह, सरपंच पूजा कुमारी, पंचायत समिति सदस्य प्रियंका कुमारी, वरीय शिक्षक गोरेलाल, वार्ड सदस्य सुनील कुमार झा, बालेश्वर पासवान आदि उपस्थित थे।
होली में विभिन्न जगहों पर होगी पुलिस की तैनाती
पकरीबरावां। निज संवाददाता
पकरीबरावां थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नीरज कुमार एवं थानाध्यक्ष नागमणि भास्कर ने लोगों से होली एवं शबे बारात को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। अधिकारियों ने कहा कि त्योहारों के दौरान जगह- जगह पर पुलिस की तैनाती होगी। सादे लिबास में भी पुलिस रहेगी। शराब पर पैनी नजर रहेगी। शरारती तत्वों पर नजर रखी जाएगी। इस बीच लोगों से सुझाव भी मांगे गए। लोगों ने कहा कि पूर्व में होलिका दहन के दौरान घटनाएं हुई है। इस कारण उन चिन्हित जगहों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती होगी। इस अवसर पर पंकज सिंह, आसो पासवान, विनोद कुमार साव, मनोज कुमार, रामनरेश दास लवली, विश्वनाथ यादव, सलमान खुर्शीद, हाफिज नौशाद, लक्ष्मण चौहान, सत्येन्द्र साव, नीरज कुमार, प्रकाश यादव, बाल्मीकि मेहता, जय प्रकाश प्रसाद आदि उपस्थित थे।
