ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार नवादाजिले में भारी मात्रा में शराब विनष्ट, कई शराबी गिरफ्तार

जिले में भारी मात्रा में शराब विनष्ट, कई शराबी गिरफ्तार

जिलेभर में शराबबंदी अभियान के तहत कई शराबी पकड़े गए हैं। इनमें एक अधिवक्ता भी शामिल है। शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट करने के आरोपित जयनंदन प्रसाद को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। वे...

जिले में भारी मात्रा में शराब विनष्ट, कई शराबी गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,नवादाMon, 11 Nov 2019 12:19 PM
ऐप पर पढ़ें

जिलेभर में शराबबंदी अभियान के तहत कई शराबी पकड़े गए हैं। इनमें एक अधिवक्ता भी शामिल है। शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट करने के आरोपित जयनंदन प्रसाद को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। वे नवादा सिविल कोर्ट के अधिवक्ता बताये जाते हैं। इनके विरुद्ध उनकी पत्नी संध्या देवी ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करायी थी। आरोप है कि अधिवक्ता शराब के नशे में मारपीट करते थे। साथ ही शराब पीकर हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया। आरोपित बिपिन सिंह कटघरा का रहने वाला बताया जाता है। इधर, रजौली भूमि उप समाहर्ता विमल कुमार सिंह की देखरेख व थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार की उपस्थित में रविवार को थाना परिसर में भारी मात्रा में शराब विनष्ट किया गया। 316 लीटर देशी शराब, 137 लीटर बीयर, 4.50 लीटर अंग्रेजी शराब जमीन के अंदर गड्ढा खोदकर दबा दिया गया। साथ ही साथ कुछ शराब और बीयर नाली में बहाकर विनष्ट किया गया। बरेव मोड़ के पास पुलिस ने 398 लीटर शराब का पाउच बरामद किया है। मोटरसाइकिल पर सवार दो शराब धंधेबाज मोटरसाइकिल पर शराब लादकर बिक्री के लिए ले जा रहे थे। पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल सवार धंधेबाज शराब छोड़ फरार हो गए। वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव से तीन शराबियों को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गंभीरपुर निवासी विकास कुमार, अनिल कुमार और माफी टोला हिरमा बीघा निवासी हरिराम यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। कौआकोल पुलिस ने पीएचसी मोड़ से एक शराबी को गिरफ्तार किया है। बन्दैली कला निवासी प्रयाग यादव का पुत्र डोमी यादव शराब के नशे में उत्पात मचा रहा था। बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर रविवार को जेल भेज दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें