भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, आठ घायल
कौआकोल, एक संवाददाताकौआकोल थाना क्षेत्र के दरावां में रविवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए मारपीट की घटना में दोनों पक्ष से आठ लोग घायल हो गए।

कौआकोल, एक संवाददाता कौआकोल थाना क्षेत्र के दरावां में रविवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए मारपीट की घटना में दोनों पक्ष से आठ लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए कौआकोल पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सात लोगों को बेहतर इलाज के लिए नवादा रेफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के दरावां में सुरेन्द्र पासवान पिता रामेश्वर पासवान एवं महेश पासवान पिता सरयुग पासवान के बीच भूमि विवाद को लेकर मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष के सुरेंद्र पासवान पिता रामेश्वर पासवान, सौरभ कुमार पिता सुरेंद्र पासवान, गौरव कुमार पिता सुरेंद्र पासवान, शिकान्ता देवी पति सुरेंद्र पासवान तथा द्वितीय पक्ष के आशीष कुमार पिता महेश पासवान, बबीता देवी पति महेश पासवान, महेश पासवान पिता सरयुग पासवान एवं रामाशीष पासवान पिता महेश पासवान घायल हो गए, जिनमें से सौरभ कुमार, शिकान्ता देवी, गौरव कुमार, आशीष कुमार, बबीता देवी, महेश पासवान एवं रामाशीष पासवान को बेहतर इलाज के लिए नवादा रेफर कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।