ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार नवादाकिऊल-गया रेलखंड : ट्रेनें कई पर परेशानी अब भी बरकरार

किऊल-गया रेलखंड : ट्रेनें कई पर परेशानी अब भी बरकरार

किऊल-गया रेलखंड पर विगत दो दिनों के भीतर तीन जोड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिए जाने के बाद भी यात्रियों की परेशानी का अंत होता नहीं दिख रहा है। वर्तमान में परिचालित ट्रेनों के परिचालन का समय सटीक...

किऊल-गया रेलखंड : ट्रेनें कई पर परेशानी अब भी बरकरार
हिन्दुस्तान टीम,नवादाSat, 06 Aug 2022 04:01 PM
ऐप पर पढ़ें

नवादा, नगर संवाददाता।

किऊल-गया रेलखंड पर विगत दो दिनों के भीतर तीन जोड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिए जाने के बाद भी यात्रियों की परेशानी का अंत होता नहीं दिख रहा है। वर्तमान में परिचालित ट्रेनों के परिचालन का समय सटीक नहीं रहने से यात्रियों की परेशानी अब भी बरकरार है। सबसे कारगर 03356/03355 मेमू पैसेंटर ट्रेन का परिचालन पिछले 505-Aug-22 2:24:37 PM दिनों से स्थगित रखा जा रहा है जो भारी परेशानी का कारण बना पड़ा है। सबसे अधिक प्रयोग में रहने वाली और सर्वाधिक सुविधायुक्त 03356/03355 मेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन बंद रहने से यात्रियों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। नवादा के स्टेशन अधीक्षक अवधेश कुमार सुमन ने बताया कि 03356/03355 मेमू ट्रेन का रैक नॉर्दर्न रेलवे को भेज दिए जाने के बाद से संकट बरकरार है। फिलहाल यह रैक दिल्ली भेज दिया गया है। इस संबंध में अभी कोई विभागीय आदेश जारी नहीं किया गया है इसलिए यह बताना मुश्किल है कि कब तक इस ट्रेन की सेवा सुचारू होगी। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि जैसे ही रैक उपलब्ध होगा, सेवा जल्द ही शुरू कर दी जा सकती है। इसके लिए विभागीय स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।

दैनिक यात्रियों को है भारी संकट

केजी रेलखंड पर सबसे अधिक राजस्व देने वाले दैनिक यात्री हैं। इनमें से अधिकांश एमएसटी के धारक हैं। उन्हें अभी बस की सेवा लेने की नौबत आ गयी है। ऐसे में मासिक सीजन टिकट में खर्च की गयी राशि यूं ही बेमायने जा रही है। उल्टे उन्हें बस की सेवा लेने पर ज्यादा और अतिरिक्त खर्च करना पड़ रहा है। दैनिक यात्री अजीत कुमार मिश्र, चितरंजन कुमार, डॉ.नित्यानंद प्रसाद, सिद्धार्थ सोती, निशांत कुमार, मुर्तजा अली, रविन्द्र कुमार, अमिताभ रंजन, अभिमन्यु कुमार आदि ने बताया कि 03356/03355 मेमू पैसेंजर ट्रेन दैनिक समेत सामान्य यात्रियों के लिए सबसे बेहतर है। इसे रोकने का कोई मतलब नहीं है।

यात्रियों की व्यथा:

03356/03355 मेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शीघ्र हो। वरीय अधिकारी इसकी तत्काल व्यवस्था करें। इसके अलावा 05404 जैसी ट्रेनों का ठहराव छोटे स्टेशन और हॉल्ट पर भी दिया जाए। अन्यथा यह निरर्थक ही साबित होता है। - जितेन्द्र कुमार, दैनिक यात्री, मनवां

03356/03355 मेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन स्थगित रखना रेलवे की अदूरदर्शिता है। कुछ ट्रेनों का परिचालन अहले सुबह या देर शाम व रात को किया जाना दैनिक यात्रियों के लिए निरर्थक ही है। यात्री सुविधा पर ध्यान हो। - उदय शंकर, दैनिक यात्री, वजीरगंज

केजी रेलखंड की सबसे उपयोगी 03356/03355 मेमू पैसेंजर ट्रेन को यूं रोक कर रखना सरासर न्यायसंगत नहीं है। रैक नहीं होने की बात बस बहाना ही कही जाएगी। आखिर अन्य ट्रेनों के लिए रैक कैसे उपलब्ध है। - मनीष कुमार परमार, दैनिक यात्री, गया

रेलवे को सबसे अधिक राजस्व दैनिक यात्री एमएसटी और क्यूएसटी के माध्यम से दे रहे हैं। उनकी सुविधा का ख्याल रखना रेलवे के अधिकारियों का कर्तव्य है। 03356/03355 मेमू पैसेंजर ट्रेन की सेवा अविलम्ब सुचारू हो। - आशुतोष कुमार, दैनिक यात्री, गया

वर्जन:

रेल यात्रियों की परेशानी और मांगों को दानापुर रेल मंडल के डीआरएम तक पहुंचायी जा रही है। इस संबंध में शीघ्र ही कुछ बेहतर होने की उम्मीद की जा सकती है। - अवधेश कुमार सुमन, स्टेशन अधीक्षक, नवादा

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें