ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार नवादापत्रकार हत्याकांड : मुख्य आरोपित अब भी फरार

पत्रकार हत्याकांड : मुख्य आरोपित अब भी फरार

पत्रकार हत्याकांड के मुख्य आरोपित की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। घटना के बीस दिनों से अधिक बीत जाने के बाद भी पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पुलिस के मुताबिक मामले का मुख्य आरोपित नागा चौधरी...

पत्रकार हत्याकांड : मुख्य आरोपित अब भी फरार
हिन्दुस्तान टीम,नवादाWed, 16 Sep 2020 05:21 PM
ऐप पर पढ़ें

पत्रकार हत्याकांड के मुख्य आरोपित की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। घटना के बीस दिनों से अधिक बीत जाने के बाद भी पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पुलिस के मुताबिक मामले का मुख्य आरोपित नागा चौधरी गांव से फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। परंतु वह अब तक पुलिस गिरफ्त में नहीं आ सका है। इस मामले में अकबरपुर पुलिस द्वारा अब तक तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें गोसाईं बिगहा गांव के स्व. मुसहरी चौधरी का बेटा रंजीत चौधरी व शंकर चौधरी के अलावा अकबरपुर थाने के चौकीदार गोसाईं बिगहा निवासी उपेन्द्र यादव का बेटा सुरेन्द्र यादव शामिल हैं। जबकि नागा चौधरी समेत चार नामजद आरोपित अब भी फरार हैं। बता दें कि 22 अगस्त की देर शाम अकबरपुर के गोसाईं बिगहा गांव स्थित पुल के समीप 47 वर्षीय धर्मेन्द्र कुमार सिंह की रॉड व चाकू मार कर हत्या कर दी गयी थी। वह नवादा नगर थाना क्षेत्र के पूर्णाडीह गांव के राजेश्वर सिंह के पुत्र थे व पत्रकारिता से जुड़े थे। घटना के वक्त वह अपने भाई के साथ सब्जी लेकर बाइक से गोसाईं बिगहा मार्केट से लौट रहे थे। इसी बीच सामने से आ रहे ऑटो चालक नागा चौधरी ने अन्य लोगों के साथ मिलकर उन्हें बुरी तरह से पीटा व चाकू मार दिया, जिससे उनकी मौत हो गयी। घटना में भाई अभिमन्यु भी बुरी तरह से घायल हो गया था।

17 बनाये गये हैं आरोपित

अभिमन्यु सिंह के बयान पर अकबरपुर थाने में दर्ज प्राथमिकी में कुल 17 लोग आरोपित हैं। इनमें छह नामजद व दस अन्य अज्ञात शामिल हैं। नामजद आरोपितों में स्व. रामलखन चौधरी का बेटा नागा चौधरी, नागा चौधरी का बेटा राहुल चौधरी, नागा चौधरी का भाई अर्जुन चौधरी, उपेन्द्र यादव का बेटा सुरेन्द्र यादव, बालो यादव का बेटा विनय यादव व स्व. मुसहरी चौधरी का बेटा शंकर चौधरी व रंजीत चौधरी शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें