शहर के पांच केन्द्रों पर होगी नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा
नवादा में जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा छह में दाखिला के लिए प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी को होगी। 2360 विद्यार्थी इस परीक्षा के लिए पंजीकरण करा चुके हैं। परीक्षा शहर के पांच केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी,...

नवादा, निज प्रतिनिधि जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में दाखिला को प्रवेश परीक्षा शहर के पांच केन्द्रों पर 18 जनवरी को होगी। इस परीक्षा में जिले के सरकारी व निजी स्कूलों में पांचवीं कक्षा में अध्ययनरत 2360 विद्यार्थियों ने शामिल होने के लिए पंजीकरण कराया है। कदाचार मुक्त परीक्षा की विभागीय तैयारी की जा रही है। शहर के पांच केन्द्रों, गांधी इंटर स्कूल, प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल, कन्या इंटर स्कूल और नगर मध्य विद्यालय और अभ्यास मिडिल स्कूल को शामिल किया गया है। 18 जनवरी को एक पाली में परीक्षा सुबह 11.00 बजे से शुरू होगी और दोपहर 1.00 बजे तक होगी। परीक्षार्थियों के लिए रिर्पोटिंग का समय सुबह 10.00 बजे रखा गया है। परीक्षा दो घंटे की होगी। दिव्यांग छात्रों को अतिरिक्त 40मिनट का समय सवाल पढ़ने के लिए दिया जाएगा। केन्द्रों पर ली जाएगी तलाशी सभी परीक्षा केन्द्रों पर नकलमुक्त परीक्षा लेने के लिए विभागीय व प्रशासनिक तैयारी की जा रही है। कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों की परीक्षा केन्द्रों के गेट पर तलाशी ली जाएगी। उसके बाद ही उन्हें परीक्षा केन्द्र के भीतर प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा केन्द्र के भीतर मोबाइल, कैलकुलेटर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाने पर मनाही रहेगी। जिला प्रशासन की ओर से हर केन्द्र पर कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए दंडाधिकारी व पुलिस की व्यवस्था की जाएगी उड़नदस्ता दल का भी गठन किया जाएगा, ताकि कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा का संचालन हो सके। 80 ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे विद्यार्थियों से कुल सौ अंक के 80 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे। किसी प्रश्न के उत्तर पर निगेटिव मार्क्स नहीं मिलेगा। प्रश्न पत्र 3 खंड में होंगे। इनमें मानसिक योग्यता से संबंधित 50 अंक के 40 प्रश्न पूछे जाएंगे। अंक गणित से 20 प्रश्न 25 अंकों के होंगे तथा भाषा से 20 प्रश्न 25 अंकों के पूछे जाएंगे। मानसिक योग्यता परीक्षा में शामिल विषयों में भिन्न आकृति छांटने, आकृति मिलान, आकृति पूरक और समानता जैसे टॉपिक के प्रश्न शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।