Hindi NewsBihar NewsNawada NewsHeritage Preservation Campaign in Warisliganj Senior Citizens Union Meeting

वरीय नागरिकों ने विरासत को बचाने पर दिया बल

वारिसलीगंज के ठेरा में तटेश्वर नाथ महादेव मंदिर के प्रांगण में वरिष्ठ नागरिक संघ की बैठक हुई। इसमें विरासत को सहेजने और नई पीढ़ी को संस्कारों से अवगत कराने पर चर्चा की गई। वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाTue, 29 July 2025 03:20 PM
share Share
Follow Us on
वरीय नागरिकों ने विरासत को बचाने पर दिया बल

वारिसलीगंज, निसं तटेश्वर नाथ महादेव की नगरी ठेरा में विरासत बचाओ मुहिम को ले वरीय नागरिक संघ की बैठक सोमवार को हुई। मन्दिर प्रांगण में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय वरीय नागरिक संघ दिल्ली एवं इन्टैक नवादा के अध्यक्ष डा बच्चन कुमार पांडे, वरीय नागरिक संघ के अध्यक्ष सुबोध सिंह, सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक कपिल देव चौरसिया, पैक्स अध्यक्ष सुंदर प्रसाद कुशवाहा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफलता को ले ठेरा ग्रामीण सेवानिवृत्त एसआई गोरे लाल सिंह को काफी सक्रिय देखा गया। संचालन नागेंद्र शर्मा बन्धु ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते डा. बच्चन कुमार पांडेय ने कहा कि हमारी नई पीढ़ी अपना संस्कार भूलते जा रही है।

उन्हें विरासत की सम्पूर्ण जानकारी नहीं है। अपने परदादा समेत ऊपर के पीढ़ी के लोगों का नाम तक स्मरण नहीं है, जो समाज के लिए बिडम्बना है। जरूरत है विरासत को सहेजने की, ताकि संस्कारगत ढांचा पीढ़ी दर पीढ़ी बनी रहे। इस क्रम में विलुप्त हो रही विरासत को बचाने, वरीय नागरिको को मिलने वाली रेलवे की रियायत को पुनः चालू करने, बैंकों आदि में वरीय नागरिको के लिए अलग काउंटर की व्यवस्था करने पर विचार मंथन किया गया। मौके पर तटेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर में वृद्धजनों ने दर्जनों वृक्षो का पौधा लगा कर उपस्थित युवाओं को सहेजने का जिम्मा सौंपा। कार्यक्रम में सहयोगी की भूमिका में ठेरा ग्रामीण रामप्रवेश सिंह, सिंहेश्वर सिंह, पवन सिंह जुटे रहे। मौके पर संघ के अखिलेश्वर कुमार सिंह, भाषों सिंह, अनिल यादव, राम सेवक सिंह, मुखिया राजकुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।