उत्कृष्ट सेवा के लिए हेल्पर्स ग्रुप ऑफ नवादा सम्मानित
पटना स्थित श्री पटनदेवी जी गौ सेवा संस्थानम के 26वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर मंदिर प्रांगण में रक्तवीर सम्मान समारोह सह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन के क्रम में हेल्पर ग्रुप ऑफ नवादा...

नवादा। नगर संवाददाता
पटना स्थित श्री पटनदेवी जी गौ सेवा संस्थानम के 26वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर मंदिर प्रांगण में रक्तवीर सम्मान समारोह सह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन के क्रम में हेल्पर ग्रुप ऑफ नवादा को उनके किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। समारोह में संस्था के संस्थापक सौरभ कुमार भीम और सह संस्थापक अंकित आर्या को अंगवस्त्रम और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि संस्था अब तक चार सालों से निरंतर नवादा में रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही है। संस्था ने अब तक दो हजार से ज्यादा लोगों को रक्त मुहैया कराया है। संस्था समय-समय पर रक्तदान कैंप लगा कर लोगों को जागृत भी कर रहा है। संस्थापक सौरभ कुमार भीम ने नवादा के सात थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को गोद लिया है। इन बच्चों को जब भी रक्त की जरूरत होती है, भीम बस एक फोन पर उनके लिए मौजूद रहते हैं। पटनदेवी मंदिर में आयोजित सम्मान समारोह का उद्घाटन बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा समेत प्रेम चंद्र मिश्रा, गंगा बचाओ आंदोलंन के विकास चंद्र बाबा गुड्डू बाबा, सीआईडी के निदेशक बीके चौधरी आदि ने किया। सभी ने इस संस्था की सेवाभावना की प्रशंसा की।
