Hindi NewsBihar NewsNawada NewsFree Kanwariya Camp in Nawada Provides Essential Services to Devotees

नि:शुल्क कांवरिया शिविर में शिवभक्तों की हो रही सतत सेवा

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता।शहर के अस्पताल रोड स्थित श्री दुर्गा पूजा समिति अगिया बेताल द्वारा नि:शुल्क कांवरिया शिविर में शिवभक्तों की सतत सेवा जारी है।

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाMon, 14 July 2025 11:51 AM
share Share
Follow Us on
नि:शुल्क कांवरिया शिविर में शिवभक्तों की हो रही सतत सेवा

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के अस्पताल रोड स्थित श्री दुर्गा पूजा समिति अगिया बेताल द्वारा नि:शुल्क कांवरिया शिविर में शिवभक्तों की सतत सेवा जारी है। स्वयंसेवी माइकिंग कर इस सबसे प्रमुख कांवरिया पथ से गुजरने वाले बसों को रोक-रोक कर कांवरियों को शिविर में लाते रहे और पूरे श्रद्धाभाव से सभी को शुद्ध सात्विक भोजन व खीर का प्रसाद खिलाते रहे। चाय की भी व्यवस्था की गयी थी। सभी कांवरिया पहले चाय की चुस्की लेते और फिर भोजन ग्रहण करते। स्वयंसेवियों में कांवरिया शिवभक्तों की सेवा करने की होड़ लगी रही। कोई भी शिवभक्तों की सेवा का मौका चूकना नहीं चाहता था।

लगातार कांवरियों की आवाजाही जारी रही। जरूरतमंद कांवरियों के लिए शिविर में सभी प्रकार की दवा उपलब्ध करायी गयी है। कांवरियों के आराम करने के लिए दुल्हन बैंक्वेट हॉल में एसी और नॉन एसी कमरों की नि:शुल्क व्यवस्था रही। यहीं वाहन पार्किंग की भी व्यवस्था की गयी है। शुक्रवार की देर शाम शिविर का उद्घाटन शिविर संयोजक महेन्द्र कुमार होमलाइट और समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता समेत डॉ.संजय कुमार मिश्रा, सुनील कुमार, संतोष कुमार सिन्हा आदि ने संयुक्त रूप से किया। संयोजक महेन्द्र कुमार ने बताया कि शिविर में कांवरियों के लिए शुद्ध सात्विक और सुरुचिपूर्ण भोजन के अलावा सुबह और शाम चाय के साथ ही दुल्हन बैंक्वेट हॉल में शिवभक्त कांवरियों के सोने व वाहन पार्किंग की उम्दा व्यवस्था की गयी है। नंगे पांव पैदल चल कर थके-मांदे आने वाले कांवरियों के लिए 24 घंटे गर्म व ठंडा पानी की व्यवस्था की गयी है ताकि वह अपने पैंरों को सेंक सकें।