ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार नवादाबाइक पर चार की सवारी युवाओं का बना शौक

बाइक पर चार की सवारी युवाओं का बना शौक

एक बाइक पर चार लोगों की सवारी इन दिनों फैशन बन गया है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाके की सड़कों पर बेरोक-टोक एक बाइक पर चार लोग सवार होकर आवागमन करते देखे जाते हैं। ऐसे बाइक सवारों को न तो नियम-कानून की...

बाइक पर चार की सवारी युवाओं का बना शौक
हिन्दुस्तान टीम,नवादाMon, 11 Jun 2018 01:29 PM
ऐप पर पढ़ें

रोह। निज प्रतिनिधि

एक बाइक पर चार लोगों की सवारी इन दिनों फैशन बन गया है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाके की सड़कों पर बेरोक-टोक एक बाइक पर चार लोग सवार होकर आवागमन करते देखे जाते हैं। ऐसे बाइक सवारों को न तो नियम-कानून की परवाह है और न ही उन्हें किसी हादसे का डर। नतीजा एक बाइक पर चार लोगों की सवारी की गलत परंपरा तेजी से बढ़ती जा रही है। इनमें सबसे अधिक संख्या युवाओं व टीन एजरों की है। ऐसे बाइक चालकों में अधिकांश के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है। वहीं हैलमेट व जूता पहने बिना सड़कों पर सरपट बाइक दौड़ाते इन चालकों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। इतना ही नहीं अधिकांश युवा व टीन एजरों के हाथ में बाइक का एक्सीलेटर है। जिन्हें अच्छी तरह से लेफ्ट-राईट का भी ज्ञान नहीं है। बावजूद इसके नाबालिग व अनट्रेंड चालक सड़कों पर बाइक दौड़ा रहे हैं। जिससे राहगीरों की जान सांसत में रहती है। फुल स्पीड में बाइक चलाने वाले ऐसे बाइक चालकों के कारण किसी वक्त कोई बड़ा हादसा हो सकता है। क्योंकि नाबालिग चालक मानसिक रूप से परिपक्व नहीं होते हैं। अचानक सामने किसी के आ जाने पर तुरंत सटीक निर्णय लेने की क्षमता उनमें नहीं होती है। ऐसे हालात में बाइक के सामने आ गए व्यक्ति की जान जा सकती है। कायदे-कानून को ताक पर रखकर बाइक चला रहे ऐसे बाइकर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होने से लोगों की मनमानी बढ़ती जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें