Four Inter-District Vehicle Thieves Arrested in Pakribirawan स्कॉर्पियो चोरी में अंतरजिला गिरोह के चार शातिर गिरफ्तार, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsFour Inter-District Vehicle Thieves Arrested in Pakribirawan

स्कॉर्पियो चोरी में अंतरजिला गिरोह के चार शातिर गिरफ्तार

पकरीबरावां में पुलिस ने चार अंतरजिला वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। ये चोर 6 दिसंबर को मोहनबिघा से एक स्कॉर्पियो चुराने के बाद पुलिस के तकनीकी अनुसंधान में पकड़े गए। गिरफ्तार चोरों ने शराब की सप्लाई का...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाWed, 25 Dec 2024 03:16 PM
share Share
Follow Us on
स्कॉर्पियो चोरी में अंतरजिला गिरोह के चार शातिर गिरफ्तार

पकरीबरावां, निज संवाददाता मंगलवार को पकरीबरावां पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद चार अंतरजिला वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि 6 दिसंबर की रात को अज्ञात चोरों ने मोहनबिघा के विनोद चौहान की स्कॉर्पियो को चुरा लिया था। इस संबंध में पकरीबरावां थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के तहत चोरों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। बताया गया कि चारों गिरफ्तार चोर अंतरजिला के सक्रिय सदस्य हैं। गिरफ्तार लोगों में वैशाली जिला के महुआ थाना के पल्लू राय के पुत्र रमेश कुमार, मुजफ्फरपुर जिला के कुढ़नी थाना के मौलाना बसौली के लगनदेव राय के पुत्र बीरेंद्र कुमार, इसी गांव के सुरेश राय के पुत्र सुमन कुमार एवं महुआ थाना के छितवारा कपूर के राजेंद्र पासवान के पुत्र ओमप्रकाश पासवान शामिल हैं। गिरफ्तार युवकों के बारे में बताया जा रहा है कि सभी अंतरजिला चोर के मुख्य सदस्य हैं। गिरफ्तार चोरों ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कहा कि वे लोग शराब आदि का भी सप्लाई बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में करते थे। 6 दिसंबर को भी वे शराब की सप्लाई कर वापस लौटने के दौरान स्कॉर्पियो वाहन को चुरा लिया और एक कबाड़ी दुकान में बेच दिया। इनलोगों ने यह भी बताया कि वे लोग ऐसे कई घटना को अंजाम दे चुका है। पुलिस ने कई सामान किए जब्त गिरफ्तार चोरों के पास से पुलिस ने पांच मोबाइल, चोरी में प्रयुक्त किए गए क्रेटा कार, लॉक तोड़ने की मशीन को जब्त किया है। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने यह भी कहा की गिरफ्तार चोरों का अपराधिक इतिहास रहा है। उन्हे न्यायालय के से रिमांड पर लिया जाएगा। वहीं कबाड़ी दुकानदार का सत्यापन किया जा चुका है। जल्द ही कबाड़ी दुकानदार की गिरफ्तारी कर वाहन को बरामद किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें