ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार नवादाजिले में साढ़े चार लाख लोगों को लगा टीका

जिले में साढ़े चार लाख लोगों को लगा टीका

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचना है, तो कोविड-19 टीके की दोनों डोज लेना जरूरी है। जिन नागरिकों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है, वे टीकाकरण केन्द्रों पर पहुंचे और टीके की दूसरी डोज लेकर खुद को...

जिले में साढ़े चार लाख लोगों को लगा टीका
हिन्दुस्तान टीम,नवादाWed, 04 Aug 2021 03:20 PM
ऐप पर पढ़ें

नवादा। हिन्दुस्तान संवाददाता

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचना है, तो कोविड-19 टीके की दोनों डोज लेना जरूरी है। जिन नागरिकों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है, वे टीकाकरण केन्द्रों पर पहुंचे और टीके की दूसरी डोज लेकर खुद को महामारी के संक्रमण से सुरक्षित करें। डीएम यश पाल मीणा ने जिलेवासियों को लिए यह संदेश दिया है। डीएम के निर्देशन में जिलेभर में कोविड-19 टीकाकरण कार्य प्रगति पर हैं। बताया गया कि जिले की 15 लाख 44 हजार 312 व्यस्क आबादी को दिसंबर तक टीकाकृत करा देना है। आंकड़ों पर गौर करें, तो जिले की 25 फीसदी व्यस्क आबादी टीकाकरण से लाभांवित हो चुकी है। कोविन पोर्टल के अनुसार, मंगलवार तक जिले के 04,53,113 लाभुकों ने टीके की डोज लगवा ली है। इनमें 3,82,911 नागरिकों ने टीके की पहली डोज ली है, तो 70,202 लोगों ने टीके की दूसरी डोज भी लगवा ली है। हालांकि वैक्सीन की दूसरी डोज लेने में लोग कोताही बरत रहे हैं। ऐसे में डीएम ने नागरिकों को आगाह करके जागरूक करने का काम किया है।

90 फीसदी शहरी आबादी ने लगवा ली है वैक्सीन

जिले के शहरी क्षेत्रों में कोविड-19 टीकाकरण पर खास जोर हैं। नवादा नगर, हिसुआ, वारिसलीगंज और रजौली स्थित नागरीय क्षेत्र में 01,50,174 नागरिकों का वैक्सीनेशन होना है, जिसमें 1.35 लाख लाभुकों को कोविड-19 टीका देने का काम हो चुका है। इन क्षेत्रों की करीब 90 फीसदी व्यस्क जनसंख्या वैक्सीन ले चुकी है। करीब 30 हजार लोगों ने टीके की दूसरी डोज भी ले ली है। जो कुल लक्ष्य का 20 फीसदी है। हाल के दिनों में शहरी आबादी को शत-प्रतिशत टीकाकृत करने को लेकर प्रशासन ने अभियान भी चलाया है। फिलहाल, जिलेभर में टीकाकरण अभियान तेजी से सफल हो रहा है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि जिले को मंगलवार की रात टीके की अगली खेप प्राप्त होनेवाली रही है। शहरी क्षेत्र में अनवरत रुप से टीकाकरण अभियान चलाने को लेकर प्रयास जारी है।

जिलेभर में 5485 लोगों ने मंगलवार को लिया टीका

जिलेभर में 5485 लोगों ने मंगलवार को टीका लिया। इनमें 4468 ने टीके की पहली, तो 1017 लोगों ने दूसरी डोज ली है। जिले के शहरी क्षेत्रों में 1815 लोगों को टीका देने का काम हुआ। नवादा 1155, हिसुआ में 240, रजौली में 200 और वारिसलीगंज नगर परिषद क्षेत्र में 220 लोगों ने टीका लिया। इधर, नवादा सदर में 480, काशीचक में 440, वारिसलीगंज में 426, रोह में 364, पकरीबरावां में 360, नरहट में 264, नारदीगंज में 223, मेसकौर में 210, गोविन्दपुर में 205, हिसुआ में 200, कौआकोल में 198, अकबरपुर में 165 और सिरदला में 135 ग्रामीण नागरिकों को वैक्सीन की डोज दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें