हिसुआ में रसोई गैस लीकेज से लगी आग, पति-पत्नी और बेटे की मौत
नवादा जिले के हिसुआ डीह स्थित मुंशी टोला में रसोई गैस लीकेज से घर में भयंकर आग लग गयी, जिसमें पति-पत्नी और बेटे की मौत हो गई। जबकि एक बच्ची और इलेक्ट्रिक मैकेनिक बुरी तरह झुलस गए। घटना रविवार की...

नवादा/हिसुआ। हिसं/निसं
नवादा जिले के हिसुआ डीह स्थित मुंशी टोला में रसोई गैस लीकेज से घर में भयंकर आग लग गयी, जिसमें पति-पत्नी और बेटे की मौत हो गई। जबकि एक बच्ची और इलेक्ट्रिक मैकेनिक बुरी तरह झुलस गए। घटना रविवार की बतायी जाती है। घायलों को हिसुआ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पावापुरी स्थित विम्स रेफर कर दिया गया। घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना ले जाया गया है। इलाज के क्रम में हादसे के शिकार दंपत्ति आलोक कुमार उर्फ नंदलाल छोटू (40 वर्ष) और अनुराधा कुमारी और उनका बच्चा मिथुन कुमार (06 वर्ष) की मौत हो गयी। एक बच्ची ब्यूटी कुमारी(05 वर्ष) कुमारी और इलेक्ट्रिक मैकेनिक पिंटू कुमार की हालत गंभीर है। परिजनों ने बताया कि आलोक कुमार छठ पर्व में शामिल होने गया के टेकारी से अपने पैतृक घर हिसुआ आए थे। जिस घर में वह ठहरे थे, वहां दो साल से एक रसोई गैस सिलिंडर पड़ा था। उन्होंने करीबी इलेक्ट्रिक मैकेनिक पिंटू कुमार को किसी काम से घर बुलाया था। इस दौरान तेज धमाके के साथ उनके घर में भयंकर आग लग गयी। जिसमें पांच लोग जख्मी हो गए। रविवार को इलाज के क्रम में एक बच्चे मिथुन की मौत हो गई, जबकि दंपत्ति ने सोमवार की सुबह दम तोड़ दिया। घटना के बाद हिसुआ थानाध्यक्ष मोहन कुमार और अंचल से बीईओ राज बिहारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुटे हैं। आग लगने के कारणों पर संशय बना हुआ है।
