ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार नवादावार्ड सदस्या के पति समेत तीन पर एफआईआर

वार्ड सदस्या के पति समेत तीन पर एफआईआर

अकबरपुर में सड़क निर्माण में लगी पोकलेन फूंकने की घटना में वार्ड सदस्या के पति समेत तीन लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है। सड़क निर्माण कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर नालंदा जिला के इस्लामपुर थाने के...

वार्ड सदस्या के पति समेत तीन पर एफआईआर
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,नवादाTue, 26 May 2020 03:15 PM
ऐप पर पढ़ें

अकबरपुर में सड़क निर्माण में लगी पोकलेन फूंकने की घटना में वार्ड सदस्या के पति समेत तीन लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है। सड़क निर्माण कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर नालंदा जिला के इस्लामपुर थाने के मानिक सराय गांव के शंभुशरण सिंह के बेटे विपुल कुमार द्वारा अकबरपुर थाने में रविवार की देर शाम दर्ज प्राथमिकी में गोरेलाल चौधरी, संजय पांडेय व बबलू मिस्त्री आरोपित किये गये हैं। तीनों अकबरपुर थाना क्षेत्र डेरमा गांव के रहने वाले हैं। गोरेलाल चौधरी वार्ड सदस्या का पति बताया जाता है। विपुल कुमार ने प्राथमिकी में इन पर अन्य अज्ञात उपद्रवियों के सहयोग से घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने रविवार की रात आरोपितों में से एक संजय पांडेय को पूछताछ के लिए उठाया व थाने में लाकर काफी देर तक पूछताछ की। रजौली एसडीपीओ संजय कुमार भी थाना पहुंचे व उससे पूछताछ की। परंतु कोई सबूत नहीं मिलने के कारण उसे पीआर बांड पर छोड़ दिया गया। बता दें कि 23 मई की रात उपद्रवियों ने अकबरपुर थाना क्षेत्र के डेरमा गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर दक्षिण बधार में खड़ी एक पोकलेन फूंक दी थी। पोकलेन जहानाबाद के वारिस बिल्डकॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक कंसट्रक्शन कम्पनी की थी। कम्पनी द्वारा अकबरपुर में फुलमा से खानपुर तक की 19 किमी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। पथ निर्माण विभाग की इस योजना की लागत 24 करोड़ बतायी जाती है। वर्तमान में पोकलेन से मिट्टी भरायी का काम चल रहा है। घटना की शाम काम बंद होने के बाद रात दस बजे पोकलेन का ड्राइवर समेत सभी कर्मी व मजदूर एनएच 31 पर छह माइल में स्थित कम्पनी के बेस कैम्प पर चले गये। रात में उपद्रवियों ने घटना को अंजाम दिया।

मिट्टी खुदाई पर उठाया था सवाल

संजय पांडेय ने सड़क निर्माण के क्रम में गांव के तालाब की मिट्टी खुदाई पर सवाल उठाया था। उसने अपने सहयोगी बबलू मिस्त्री के साथ 19 मई को साइट पर जाकर पोकलेन के ड्राइवर व मैनेजर से इस बारे में कड़ी पूछताछ की थी। संजय पांडेय व बबलू मिस्त्री फुलमा सौर उर्जा पावर हाउस में केयर टेकर बताये जाते हैं। इससे पूर्व 17 मई को वार्ड सदस्या के पति गोरेलाल चौधरी ने उसकी जमीन से मिट्टी काट लेने को लेकर काम बंद कराने की धमकी दी थी। गोरेलाल का आरोप था उसकी जमीन से बिना उससे पूछे मिट्टी काट ली गयी। जबकि मैनेजर के मुताबिक राहुल चौधरी नामक व्यक्ति ने अपनी जमीन बताकर उसमें से मिट्टी कटवाई थी।

शुरू कराया गया निर्माण कार्य

घटना के बाद सड़क निर्माण कार्य सोमवार से आरंभ कर दिया गया है। मजदूरों ने पहले की तरह ही वहां काम करना शुरू कर दिया है। पुलिस भी घटनास्थल पर गश्त लगा रही है। अकबरपुर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि तीन लोगों को संदेह के आधार पर नामजद किया गया है। अब तक इनके खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला है। रंगदारी अथवा लेवी जैसी कोई बात सामने नहीं आयी है। मैनेजर अथवा कम्पनी के मालिक ने भी इस प्रकार की कोई शिकायत नहीं की है। वर्मा ने कहा कि पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें