रजौली में अंग्रेजी शराब बरामद, धंधेबाज फरार
थाना क्षेत्र के चितरकोली पंचायत के काराखूंट सड़क किनारे झाड़ी से रविवार को 49 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई। एसआई कृष्ण कुमार वर्मा एवं एसआई सतीश कुमार ने शराब बरामद की है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दरबारी...

रजौली। संवाद सूत्र
थाना क्षेत्र के चितरकोली पंचायत के काराखूंट सड़क किनारे झाड़ी से रविवार को 49 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई। एसआई कृष्ण कुमार वर्मा एवं एसआई सतीश कुमार ने शराब बरामद की है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी ने बताया कि शराब को लेकर गुप्त सूचना मिली। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस बल को स्थल पर भेजा गया। पुलिस द्वारा काफी खोजबीन के बाद सड़क के किनारे झाड़ी से झारखण्ड निर्मित कुल 49 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। बरामद शराब में 750 एमएल का 12 बोतल इम्पीरियल ब्लू 03 बोतल ब्लेंडर्स प्राइड व 05 बोतल सिग्नेचर एवं 375 एमएल के 05 बोतल ब्लेंडर्स प्राइड व 24 बोतल इम्पीरियल ब्लू शामिल है।थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त शराब को बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। वहीं शराब धंधेबाजों की पहचान की जा रही है। जल्द ही धंधेबाजों पर कार्रवाई की जाएगी।
शराब की भट्ठी ध्वस्त, चार पर प्राथमिकी
सिरदला। नवादा एएलटीएफ व सिरदला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सिरदला थाना क्षेत्र के भीतिया गांव से 2 किलोमीटर अंदर जंगल में संचालित एक महुआ शराब की भट्ठी को ध्वस्त किया है तथा शराब निर्माण करनेवाले उपकरण को भट्ठी के पास ही विनष्ट किया। पुलिस को देखते ही भट्ठी स्थल पर शराब धंधेबाज निर्मित शराब को बहाकर फरार हो गये। मामले में पुलिस ने भीतिया गांव के चार लोगों के खिलाफ स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की है ।
190 लीटर महुआ शराब किया बरामद
सिरदला। थाना क्षेत्र के खनपुरा पंचायत स्थिति भटौलिया गांव में स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर 190 लीटर महुआ शराब बरामद किया हैं। गड्ढा खोदकर शराब को जूट के बोरे में रखा गया था और उसे पुआल से ढक दिया गया था। मामले में पुलिस ने झोपड़ी मालिक अजय राजवंशी तथा उसके पत्नी आशा देवी के खिलाफ शराब रखने, शराब बेचने तथा शराब के धंधा में लिप्त रहने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस को देखते ही दोनों लोग फरार हो गये थे ।
शराब की खोज में ड्रोन से हुई छापेमारी
पकरीबरावां। शराब की खोज में रविवार को ड्रोन से छापेमारी की गई। पकरीबरावां थाना एवं धमौल ओपी क्षेत्र में ड्रोन से छापेमारी की गई। बताया गया कि वैसे दुर्गम स्थान जहां पुलिस वाहन नहीं पहुंचते हैं, वहां ड्रोन से छापेमारी की गई।
कराया गया चौकीदार परेड
पकरीबरावां। रविवार को पकरीबरावां थाना परिसर में एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा की उपस्थिति में चौकीदार परेड कराया गया। इस बीच चौकीदारों को शराबबंदी को ले पूरी तरह से मुस्तैद रहने को कहा गया। चौकीदारों को कई निर्देश दिए गए।
अंग्रेजी शराब के साथ पिता-पुत्र गिरफ्तार
हिसुआ। रविवार को हिसुआ नगर परिषद के वार्ड-06, बढ़ही बिगहा मोहल्ला स्थित एक घर से 22 बड़े बोतल अंग्रेजी शराब के साथ पिता-पुत्र को गिरप्तार किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर एसआई रूदल ठाकुर, निलेश कुमार सहित पुलिस टीम ने घर से ब्लैक बर्ड विस्की नाम की अंग्रेजी शराब के 750 एमएल के 22 बोतल बरामद की। कुल साढ़े 16 लीटर शराब की बरामदगी हुई। पुत्र रौशन कुमार और पिता शंकर मिस्त्री की गिरफ्तारी हुई। एसआई रूदल ठाकुर ने बताया कि पिता-पुत्र दोनों पर धंधेबाजी का केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उन्होंने कहा कि उस मोहल्ले में शराब बेचने की सूचना मिल रही थी। होली को लेकर धंधेबाजी के लिए शराब मंगाया गया था।
रोह में शराब के साथ 6 लोग गिरफ्तार
रोह। रोह थाने की पुलिस ने अलग-अलग जगह छापेमारी कर शराब के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक कोशी रोड में भंडाजोर मोड़ के पास दो बाइक पर सवार चार युवकों को अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा गया। चारों युवक झारखंड से इंपीरियल ब्लू नामक अंग्रेजी शराब झोले में रखकर आ रहे थे। बरामद शराब की मात्रा 9 लीटर बताई गई है। बाइक समेत चारों युवकों को गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार युवक पकरीबरावां थाना क्षेत्र के तिरवा गांव निवासी सचिन कुमार, रंजन कुमार सिंह, दीपक कुमार और संतोष कुमार बताए गए हैं। दूसरी तरफ रोह थाना क्षेत्र के सुंदरगढ़ से पुलिस ने 15 लीटर देसी महुआ शराब के साथ रामवती देवी और 2 लीटर देसी शराब के साथ जयनंदन दास को गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। गिरफ्तार सभी छह अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
ड्रोन से सर्च ऑपरेशन चला
रोह। रोह थाना क्षेत्र के भूपेशनगर जंगल में पुलिस ने शराब पकड़ने के लिए ड्रोन कैमरे से सर्च ऑपरेशन चलाया। थानाध्यक्ष रवि भूषण ने बताया कि शराब बनाने, बेचने व झारखंड से शराब लाने वालों की धर-पकड़ के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान जंगली इलाके में ड्रोन की सहायता से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हालांकि ड्रोन से सर्च ऑपरेशन के दौरान कहीं से शराब नहीं मिली। निप्र
मुफस्सिल में शराब के साथ तीन गिरफ्तार
नवादा। मुफस्सिल पुलिस ने अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर एक दंपती समेत तीन लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से कुल 08 लीटर चुलाई महुआ शराब बरामद की गयी। इनमें आमीपुर गांव के स्व. लालो चौहान का बेटा गणेश चौहान व उसकी पत्नी लीला देवी तथा अमौनी गांव के नगीना मांझी का बेटा सकल मांझी शामिल हैं। तीनों को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
