जनता समझदार है, इस बार जात-पात से ऊपर उठकर देखेगी काम
नवादा के लाल चौक पर सोमवार सुबह चाय की दुकान पर लोग विधानसभा चुनाव की चर्चा में व्यस्त थे। सभी ने कहा कि जनता अब काम को महत्व देगी। कुछ ने पिछले पांच सालों के कामों पर सवाल उठाया। स्थानीय मुद्दों पर...

स्थान: शहर का लाल चौक, नवादा। सोमवार की सुबह के नौ बजे का समय। शहर के लाल चौक पर चाय की दुकान पर जुटे लोग चुनावी उतार-चढ़ाव पर चर्चा में मशगूल थे। अब सभी को यह उम्मीद थी कि जल्द ही विधानसभा चुनाव को लेकर शंखनाद हो जाएगा। जल्द ही चुनावी सरगर्मी परवान पर रहेगी। चाय की चुस्की संग दावों और कयासों की गूंज लगातार उठती रही। नुक्कड़ पर चुनाव की यह चर्चा किसी टीवी डिबेट से कम नहीं थी, बस फर्क इतना कि यहां हर कोई खुद ही एंकर भी था और विशेषज्ञ भी। लल्लू पंडित ने कहा कि इस बार जनता बहुत समझदार हो गई है।
जात-पात से ऊपर उठकर काम देखेगी। उनकी बात पर तुरंत टोका रमेश ड्राइवर ने, काम देखेगी जनता तो फिर बताएं, पिछले पांच साल में कौन-कौन सा काम हुआ? पास ही बैठे गुड्डू मिस्त्री ने मुस्कुराते हुए कहा कि अरे भइया, इस सरकार ने बहुत से लोगों को रोजगार दिया है। अन्य राज्यों की स्थिति देखिए। बिहार रोजगार देने में आगे है। इस पर एजाज अली मुन्ना ने दार्शनिक अंदाज में कहा कि राजनीति अब हवा से नहीं, रणनीति से चलती है। देख लेना, अंतिम हफ्ते तक में भी समीकरण बदल जाएंगे। उनकी बात से इत्तेफाक रखते हुए अतीकुज्जमा ने कहा कि अब लोकल मुद्दे हावी रहते हैं, ऐसे में सिर्फ बड़े नेता का चेहरा देखकर वोट नहीं मिलेगा। अब मोहल्ले के नौजवान देख रहे हैं कि किसका काम धरातल पर है। उनकी बात पर राजू ने चुटकी ली, अरे भाई, धरातल पर तो गड्ढे ही गड्ढे हैं, नवादा की सड़क में भी और नवादा की राजनीति में भी। सारी दुकान में ठहाका गूंज उठा। इस बीच, धीरे-धीरे चाय पी कर लोग अपने-अपने काम को निकलते गए। प्रस्तुति : राजेश मंझवेकर, नवादा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




