ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार नवादा24 घंटे में बालू लदे आठ ट्रैक्टर जब्त, तीन गिरफ्तार

24 घंटे में बालू लदे आठ ट्रैक्टर जब्त, तीन गिरफ्तार

नवादा के एसपी अम्बरीष राहुल द्वारा जिले में अवैध बालू खनन व परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर पिछले 24 घंटे में बालू लदे आठ ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया। मौके से...

24 घंटे में बालू लदे आठ ट्रैक्टर जब्त, तीन गिरफ्तार
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,नवादाWed, 01 Nov 2023 02:00 PM
ऐप पर पढ़ें

नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि
नवादा के एसपी अम्बरीष राहुल द्वारा जिले में अवैध बालू खनन व परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर पिछले 24 घंटे में बालू लदे आठ ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया। मौके से तीन अवैध खननकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया गया। ताजा घटनाक्रम में पुलिस ने नारदीगंज से बालू लदे चार ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया। एसएचओ मुकेश कुमार को एनएच 82 के किनारे स्थित पंचाने नदी से अवैध बालू खनन की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस ने फल्डू गांव के समीप कार्रवाई की। इस दौरान अवैध खननकर्ता वाहनों को छोड़कर भाग निकले। वाहनों को जब्त कर लिया गया। मामले में ट्रैक्टर चालक व मालिकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी। वहीं कादिरगंज पुलिस ने गुप्त सूचना पर जमुआवां बालू घाट के समीप छापेमारी कर बालू लदे दो ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया। मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अवैध खननकर्ताओं में कादिरगंज जुमआवां गांव के शंकर यादव का बेटा जितेन्द्र कुमार व मुंद्रिका उर्फ मुन्नक यादव का बेटा संजय यादव उर्फ सारंगी शामिल हैं। प्रभारी एसएचओ रूपेश कुमार के मुताबिक अवैध खनन की सूचना पर कार्रवाई कर प्राथमिकी दर्ज की गयी।

बुंदेलखंड व वारिसलीगंज से दो जब्त

पुलिस ने बुंदेलखंड ओपी व वारिसलीगंज थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर बालू लदे दो ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया। वारिसलीगंज से एक अवैध खननकर्ता गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार रजनीश कुमार लखीसराय जिले के हलसी थाने के मतारी गांव के तनिक सिंह का बेटा बताया जाता है। दोनों ही थानों में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े