ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार नवादाविधायकों के आवास पर जिले के शिक्षक देंगे धरना

विधायकों के आवास पर जिले के शिक्षक देंगे धरना

समान काम समान वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर एक बार फिर जिले में शिक्षक संगठन एकजुट दिख रहा है। शिक्षकों पर शोषण के खिलाफ बने बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर एक बार फिर आंदोलन होते...

विधायकों के आवास पर जिले के शिक्षक देंगे धरना
हिन्दुस्तान टीम,नवादाThu, 21 Nov 2019 12:33 PM
ऐप पर पढ़ें

समान काम समान वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर एक बार फिर जिले में शिक्षक संगठन एकजुट दिख रहा है। शिक्षकों पर शोषण के खिलाफ बने बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर एक बार फिर आंदोलन होते दिख रहा है। जिला शिक्षक संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि

राज्य समिति के आह्वान पर 25 नवंबर को जिले में स्थित विधायक आवास पर घेराव किया जाएगा। एमएलए व एमएलसी के आवासों पर धरना कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति बनाने को लेकर 25 नवम्बर को साढ़े तीन बजे जिला शिक्षक संघर्ष समिति के बैठक जिला प्राथमिक शिक्षक संघ रामनगर कार्यालय में होगी। जिसमें सभी संघों के जिलाध्यक्ष एवं महासचिव की को बुलाया गया है।

उन्होंने कहा कि जिले के पांचों विधानसभा के शिक्षक अपने अपने विधायक के आवास पर धरना देंगे, साथ ही साथ अपनी मांगों के संबंध में मांग पत्र सौंपेंगे। उन्होंने बताया कि शिक्षक एकजुट है और किसी भी कीमत पर वह समान काम के लिए समान वेतन लेकर रहेंगे।उन्होंने बताया कि सरकार शिक्षकों को जानबूझकर अपना निशाना बना रही है। सरकार की शिक्षक विरोधी नीति शिक्षकों के प्रति उसकी मंशा को दिखाता है, जिसका शिक्षक पुरजोर विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार इस पर भी नहीं चेतती है तो भविष्य में इसी एकजुटता के साथ सरकार को शिक्षक आईना दिखाने का कार्य करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें