District Magistrate Urges Cleanliness at Scenic Spots for New Year Celebration नव वर्ष पर स्वच्छता बनाए रखने का सभी रखें ध्यान : डीएम , Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsDistrict Magistrate Urges Cleanliness at Scenic Spots for New Year Celebration

नव वर्ष पर स्वच्छता बनाए रखने का सभी रखें ध्यान : डीएम

नवादा के जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने नव वर्ष पर रमणीय स्थलों की स्वच्छता बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने पर्यटकों से अनुरोध किया कि वे कूड़ा केवल डस्टबिन में डालें और कचरा न फेंकें। यदि कोई...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSun, 29 Dec 2024 01:54 PM
share Share
Follow Us on
नव वर्ष पर स्वच्छता बनाए रखने का सभी रखें ध्यान : डीएम

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने सभी जिलेवासियों से नव वर्ष पर रमणीय स्थलों की स्वच्छता बनाए रखने पर ध्यान देने का आग्रह किया है। उन्होंने नव वर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए यह अपील की है। उन्होंने कहा कि नव वर्ष पर जिले के प्रमुख रमणीय स्थलों ककोलत जलप्रपात, फुलवरिया डैम, सोखोदेवरा आश्रम, कोल महादेव डैम, नारदीगंज प्रखंड की हंडिया पंचायत का तालाब, वारिसलीगंज स्थित अपसढ़ तालाब, संकट मोचन मंदिर, नारद संग्रहालय और दिगंबर जैन मंदिर गोनावां पर बड़ी संख्या में पर्यटक पूजा-अर्चना और पिकनिक मनाने आते हैं। जिला पदाधिकारी ने इन स्थलों पर स्वच्छता बनाए रखने पर जोर देते हुए कहा है कि थर्मोकोल, प्लास्टिक आदि कचरे के अनुचित निस्तारण पर रोक रहेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई व्यक्ति इन सामग्रियों को यत्र-तत्र फेंकते हुए पकड़ा जाता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। स्वच्छता के लिए जारी किए दिशा-निर्देश डीएम रवि प्रकाश ने दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी पर्यटक कूड़ा-कचरा केवल डस्टबिन में डालें। रमणीय स्थलों पर कचरा न फेंकें और इन्हें स्वच्छ बनाए रखें। संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि इन स्थलों के आसपास डस्टबिन की पर्याप्त व्यवस्था कराएं। साथ ही, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि इन महत्वपूर्ण स्थलों के आसपास फ्लैक्स और अन्य माध्यमों से स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के प्रयास किए जाएं। पर्यटकों और जिलेवासियों से अपील की गई है कि रमणीय स्थलों और नवादा जिले को स्वच्छ रखने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता न केवल हमारी जिम्मेदारी है, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण और सुंदरता बनाए रखने का भी एक महत्वपूर्ण कदम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।