ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार नवादाजिला क्रिकेट लीग का आगाज, कादिरगंज विजयी

जिला क्रिकेट लीग का आगाज, कादिरगंज विजयी

जिला क्रिकेट एसोसिएशन नवादा द्वारा आंती उच्च विद्यालय, कादिरगंज के मैदान में जिला क्रिकेट लीग बी-डिवीजन 2021-22 का विधिवत आगाज हुआ। रविवार को इस मौके पर नवादा की पुलिस अधीक्षक डीएस सावलाराम और सदर...

जिला क्रिकेट लीग का आगाज, कादिरगंज विजयी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,नवादाMon, 27 Dec 2021 04:30 PM
ऐप पर पढ़ें

नवादा। नगर संवाददाता

जिला क्रिकेट एसोसिएशन नवादा द्वारा आंती उच्च विद्यालय, कादिरगंज के मैदान में जिला क्रिकेट लीग बी-डिवीजन 2021-22 का विधिवत आगाज हुआ। रविवार को इस मौके पर नवादा की पुलिस अधीक्षक डीएस सावलाराम और सदर अनुमंडल पदाधिकारी उमेश कुमार भारती ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनकी हौसला अफजाई की। अधिकारियों ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ क्रिकेट खेलने की सलाह दी। साथ ही जिला क्रिकेट एसोसिएशन नवादा को बेहतरीन आयोजन के लिए बधाई भी दी।

रोमांचक मुकाबले में युवा शक्ति क्रिकेट क्लब की जीत

जिला क्रिकेट एसोसिएशन नवादा के द्वारा आंती उच्च विद्यालय कादिर गंज के मैदान में आयोजित जिला क्रिकेट लीग बी-डिवीजन 2021-22 का पहला मैच यंग स्टार क्रिकेट क्लब एवं युवा शक्ति क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। सुबह यंग स्टार क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 29.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 196 रनों का स्कोर खड़ा किया। यंग स्टार की ओर से अयान हैदर ने 55, बादल ने 38, अरबाज ने 24 और सैफुलाह ने 20 रनों का योगदान दिया। युवा शक्ति की ओर से बिट्टू ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके। जवाब में बड़े स्कोर के लक्ष्य का पीछा करने उतरी युवा शक्ति क्रिकेट क्लब ने 29 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 200 बनाकर मैच को रोमांचक तरीके से 3 विकेट से जीत लिया। युवा शक्ति क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी में राहुल ने 79 और सलमान ने 66 रनों की धुआंधार पारी खेली और टीम के विजय अभियान की शरुआत की। यंगस्टार की ओर से गेंदबाजी में गोल्डन ने 4 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच का अवार्ड युवा शक्ति क्रिकेट क्लब के सलमान को दिया गया। इस मैच के अम्पायर राकेश रंजन एवं श्यामदेव मोदी थे।

उद्घाटन सत्र में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सह पूर्व अध्यक्ष गोपाल बोहरा, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित सिन्हा, सचिव मनीष आनंद, कोषाध्यक्ष यशवंत सिन्हा, टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन राजेश कुमार मुरारी, कोच सुरेश यादव, आलोक मिश्रा, कादिरगंज थाना प्रभारी सूरज कुमार, मीडिया प्रभारी मनीष गोविंद, मुकेश, राजेश, राकेश, अभिषेक, अविनाश, विकास, आनंद, रोशन, राकेश आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें