ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार नवादादिव्यांग हित में कोताही पर जतायी निराशा, दिखायी एकजुटता

दिव्यांग हित में कोताही पर जतायी निराशा, दिखायी एकजुटता

आम्बेडकर अंजना दिव्यांग कल्याण समिति, रामनगर द्वारा दिव्यांग हित में एक बैठक कर कई प्रस्ताव पारित किए गए। नवादा प्रखंड स्थित मिडिल स्कूल के प्रांगण में एक दिवसीय बैठक का आयोजन रविवार को किया गया...

दिव्यांग हित में कोताही पर जतायी निराशा, दिखायी एकजुटता
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,नवादाMon, 27 Dec 2021 04:30 PM
ऐप पर पढ़ें

नवादा। नगर संवाददाता

आम्बेडकर अंजना दिव्यांग कल्याण समिति, रामनगर द्वारा दिव्यांग हित में एक बैठक कर कई प्रस्ताव पारित किए गए। नवादा प्रखंड स्थित मिडिल स्कूल के प्रांगण में एक दिवसीय बैठक का आयोजन रविवार को किया गया जिसकी अध्यक्षता सत्यदेव पासवान ने की। जिला अध्यक्ष ने कहा कि बढ़ती हुई ठंड में सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग नवादा को ज्ञापन देकर सुविधाओं की मांग की गई थी लेकिन अब तक कोई सार्थक कदम नहीं उठाया जा सका है। पदाधिकारी विजेता कुमारी ने बताया कि दिव्यांगों के लिए सहायतार्थ राशि अब तक नहीं आई है। जबकि 3 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस पर पदाधिकारियों द्वारा सकारात्मक कदम उठाने का भरोसा दिलाया गया था।

बैठक में नवादा प्रखंड से आए दिव्यांगों ने अपनी-अपनी शिकायतें दर्ज करवाई। संतोष चौधरी व भोला कुमार ने पेंशन, जितेंद्र कुमार ने रिक्शा, प्रीति कुमारी ने दिव्यांग प्रमाण पत्र, शत्रुघ्न कुमार ने ट्रायसाइकिल संबंधी शिकायत दर्ज करायी। मौके पर जिला सचिव अर्जुन कुमार रजक समेत साहिल राज, वकार यूनुस, अरुण कुमार, छोटेलाल शर्मा, सीमा कुमारी, टुसी, सुषमा कुमारी, रवि शंकर, कुंदन कुमार, मिथिलेश कुमार मुन्ना, राधा कुमारी, करुणा कुमारी, गौरी कुमारी आदि ने भी अपने विचार रखे।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े