Direct Train Service from Nawada to Patna Begins Enhancing Connectivity नवादा से पटना तक सीधी रेल सेवा का शुभारंभ आज, नियमित परिचालन पहली अक्टूबर से , Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsDirect Train Service from Nawada to Patna Begins Enhancing Connectivity

नवादा से पटना तक सीधी रेल सेवा का शुभारंभ आज, नियमित परिचालन पहली अक्टूबर से

नवादा से पटना के बीच सीधी रेल सेवा सोमवार से शुरू होगी, जबकि इसका नियमित परिचालन पहली अक्टूबर से होगा। ट्रेन सुबह 05:15 बजे नवादा से खुलकर 09:30 बजे पटना पहुंचेगी। इस सेवा को लेकर लोगों में उत्साह है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाMon, 29 Sep 2025 05:14 PM
share Share
Follow Us on
नवादा से पटना तक सीधी रेल सेवा का शुभारंभ आज, नियमित परिचालन पहली अक्टूबर से

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा से पटना की सीधी रेल सेवा सोमवार से शुरू होगी। हालांकि इसका नियमित परिचालन पहली अक्टूबर से लागू होगा। सोमवार को इसका इनॉग्रल परिचालन सोमवार की सुबह 11 बजे से होगा, जबकि पहली अक्टूबर से नियमित रूप से परिचालन शुरू हो जाएगा। नियमित परिचालन सुबह 05:15 बजे से होगा। इस सेवा के साथ ही नवादा से पटना की सीधी रेलसेवा के नए युग का सूत्रपात हो जाएगा। लम्बे समय से इस सीधी रेलसेवा की मांग आमजनों द्वारा उठायी जा रही थी। अंतत: यह दिन भी आ गया है, जिसके बाद से नवादा जिले के लोगों में काफी हर्ष देखा जा रहा है।

नवादा, शेखपुरा, बरबीघा आदि होते हुए पटना तक जाने वाली इस ट्रेन की सेवा से जिले के इकलौते जंक्शन तिलैया को वंचित करने पर लोगों में घोर निराशा है। लेकिन लोगों को यह उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इसे तिलैया जंक्शन तक विस्तारित किया जा सकता है। रविवार को छोड़कर शेष 06 दिन परिचित होने वाली इस ट्रेन की टाइमिंग लेकर भी लोगों में उत्साह है। सुबह 05:15 बजे नवादा से खुल कर यह डेमू अर्थात डीजल मल्टीपल ट्रेन 09:30 बजे पटना पहुंच जाएगी। इसके बाद यही रेक उसी शाम को 04:15 बजे पटना से खुल जाएगी और यह रात 09:00 बजे नवादा स्टेशन पहुंच जाएगी। 08 से 10 कोच वाली ट्रेन परिचालित होगी। एक दिन में पटना से कार्य कर लौटने की इस सुविधाभरी ट्रेन का स्वागत जिले भर के लोग खूब उत्साह के साथ कर रहे हैं। सप्ताह में छह फेरी का मिलेगा जिले के लोगों को बड़ा लाभ सप्ताह में कुल छह फेरी लगाने वाली इस ट्रेन का जिले के लोगों को बड़ा लाभ मिल सकेगा। निर्धारित कर दी गयी समय सारिणी के अनुसार, 75272 नवादा-पटना डेमू ट्रेन सुबह 05:15 बजे खुल कर नवादा से खुलकर यह ट्रेन 5:32 बजे वारिसलीगंज, 5:44 बजे काशीचक, 6:05 बजे शेखपुरा पहुंचेगी तथा यहां से 6:15 बजे खुलकर 6:21 बजे मटोखर, 6:29 बजे सरसा जमालपुर, 6:36 बजे बरबीघा, 6:45 बजे नरसिंहपुर हॉल्ट, 6:57 बजे अस्थावां, 7:03 बजे मालती हॉल्ट, 7:15 बजे बिहार शरीफ, 7:35 बजे नूरसराय हॉल्ट, 7:48 बजे चण्डी हॉल्ट, 8:20 बजे दनियावां, 8:29 बजे टॉप सरथुआ, 8:36 बजे गवासपुर हॉल्ट, 8:42 बजे फजलचक, 8:47 बजे बिजुबिगहा हॉल्ट, 8:52 बजे मराची हॉल्ट, 09:00 जटडुमरी, 9:07 बजे पुनपुन, 9:17 बजे परसा बाजार और 9:30 बजे पटना पहुंचेगी। पटना-नवादा डेमू ट्रेन वापसी करेगी 4:15 बजे 75271 पटना-नवादा डेमू ट्रेन 4:15 बजे वापसी के लिए रवाना होगी और 4:26 बजे परसा बाजार, 4:38 बजे पुनपुन, 4:45 बजे जटडुमरी, 4:53 बजे मराची हॉल्ट, 4:58 बजे बिजूबिगहा हॉल्ट, 5:05 बजे फजलचक, 5:12 बजे गवासपुर हॉल्ट, 5:20 बजे टॉप सरथुआ, 5:30 बजे दनियावां, 6:03 बजे चण्डी हॉल्ट, 6:16 बजे नूरसराय हॉल्ट, 6:35 बजे बिहार शरीफ, 6:46 बजे मालती हॉल्ट, 6:51 बजे अस्थावां, 07:03 बजे नरसिंहपुर हॉल्ट, 7:13 बजे बरबीघा, 7:22 बजे सरसा जमालपुर, 7:32 बजे मटोखर, 7:40 बजे शेखपुरा, 8:06 बजे काशीचक, 8:25 बजे वारिसलीगंज और 9:00 बजे नवादा स्टेशन पहुंचेगी। ---------------------- नवादा से पटना तक सीधी रेलसेवा है युगांतकारी कदम: विवेक ठाकुर नवादा। भाजपा नेता एवं नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने नवादा से पटना तक सीधी रेलसेवा की शुरुआत पर कहा कि यह नवादा जिले के एक ऐतिहासिक व युगांतकारी निर्णय है। इस परियोजना से नवादा समेत शेखपुरा और नालंदा के साथ ही पटना जिला अर्थात चार जिलों को कवर करते हुए भारतीय रेल नेटवर्क को विस्तारित होगी। इस रूट से कई महत्वपूर्ण स्थलों के साथ ही संसदीय क्षेत्र नवादा से पटना के लिए और बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। साथ ही इससे नवादा जैसे आकांक्षी जिला में विकास की गति तेज होगी। जिले के कारोबारियों की बड़ी सुविधा मिलेगी, जबकि छात्र-छात्राओं को विभिन्न शैक्षणिक कार्यों के लिए पटना आना-जाना बेहद सहज हो कर रह जाएगा। उन्होंने इस महत्वपूर्ण सौगात के लिए समस्त क्षेत्रवासियों की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।