ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार नवादातिलक चढ़ाकर लौट रहे पिता-पुत्र की हादसे में मौत

तिलक चढ़ाकर लौट रहे पिता-पुत्र की हादसे में मौत

सिरदला थाना क्षेत्र के दुधैली गांव के समीप गुरुवार को टेंपो पलटने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। वह परिवार के साथ तिलक चढ़ाकर लौट रहे थे। दोनों सिरदला थाना क्षेत्र के चौबे गांव के रहने वाले थे। अन्य...

तिलक चढ़ाकर लौट रहे पिता-पुत्र की हादसे में मौत
हिन्दुस्तान टीम,नवादाFri, 30 Jun 2017 07:47 PM
ऐप पर पढ़ें

सिरदला थाना क्षेत्र के दुधैली गांव के समीप गुरुवार को टेंपो पलटने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। वह परिवार के साथ तिलक चढ़ाकर लौट रहे थे। दोनों सिरदला थाना क्षेत्र के चौबे गांव के रहने वाले थे। अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, जगदीश राजवंशी रजौली प्रखंड क्षेत्र की धमनी पंचायत के पलाकी गांव के रहने वाले हैं। उनकी बेटी का तिलक चढ़़ाने के लिए गुरुवार की रात दामाद रंजन राजवंशी और नाती सन्नी कुमार सहित 17 लोग सिरदला के दुधैली गांव गए थे। देर रात तिलक समारोह से लौटते समय पदमौल अमवा पथ पर मुड़कटवा से एक किमी पहले अनियंत्रित होकर टेंपो पलट गया, जिससे मौके पर ही सन्नी कुमार की मौत हो गई, जबकि रंजन राजवंशी की मौत इलाज के लिए पटना ले जाते समय रास्ते में हो गई। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं हादसे में मृत पिता-पुत्र का दाह संस्कार भी कर दिया गया। सिरदला पुलिस ने बताया कि उन्हें घटना की कोई जानकारी नहीं है। जबकि रजौली थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना मिली थी, लेकिन घटनास्थल सिरदला थाना क्षेत्र में होने के कारण वह कुछ नहीं कर सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें