ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार नवादाएक अक्टूबर से पंचायतों में चलेगा स्वच्छता पखवारा

एक अक्टूबर से पंचायतों में चलेगा स्वच्छता पखवारा

एक अक्टूबर से जिले के सभी पंचायतों व गांवों में ग्राम समृद्धि व स्वच्छता पखवारा मनाया जाएगा। 15 अक्टूबर तक मनाए जाने वाले इस कार्यक्रम में ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग व श्रम संसाधान विभाग समेत...

एक अक्टूबर से पंचायतों में चलेगा स्वच्छता पखवारा
हिन्दुस्तान टीम,नवादाWed, 20 Sep 2017 08:39 PM
ऐप पर पढ़ें

एक अक्टूबर से जिले के सभी पंचायतों व गांवों में ग्राम समृद्धि व स्वच्छता पखवारा मनाया जाएगा। 15 अक्टूबर तक मनाए जाने वाले इस कार्यक्रम में ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग व श्रम संसाधान विभाग समेत सभी विभाग अपनी सहभागिता निभाएंगे। गामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय समुदाय के सहभागियों में अपनी स्थिति में बेहतरी के प्रति जागरूकता पैदा करना है। इसके तहत दो प्रकार के अभियान चलाए जाएंगे। ग्राम सभा की बैठक, स्वच्छता अभियान व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार प्रसार करना व दूसरा मिशन अंत्योदय के तहत सभी गांवों में जीविका के माध्यम से बेसलाइन सर्वे कराना शामिल है। इसके लिए जिलास्तरीय बैठक कर सभी अधिकारियों को जानकारी दी जाएगी। जिला व प्रखंड लेवेल पर नोडल पदाधिकारी नियुक्त किये जाएंगे। इन कार्यक्रमों का होगा आयोजन अभियान के तहत ग्राम पंचायत राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए प्रचार प्रसार दीवार लेखन, लाभार्थियों की सूची आदि का प्रकाशन किया जाएगा। स्वच्छता अभियान के तहत पेयजल, शौचालय आदि का उपयोग व स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारियां दी जाएंगी। कृषि सभाओं का आयोजन कर ग्राम पंचायत, केवीके आदि के सहयोग से आजीविका का अवसर बढ़ाने की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा व अन्य कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार करना शामिल है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें