ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार नवादायुवा मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए चलेगा अभियान

युवा मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए चलेगा अभियान

जिले के सभी युवा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज किया जायेगा। खासकर 18 से 19 वर्ष की आयु के सभी युवा मतदाता जिनका नाम अब तक मतदाता सूची में शामिल नहीं हो पाया है उन्हें जोड़ा जायेगा। इसके लिए...

युवा मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए चलेगा अभियान
Thu, 01 Jun 2017 07:38 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले के सभी युवा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज किया जायेगा। खासकर 18 से 19 वर्ष की आयु के सभी युवा मतदाता जिनका नाम अब तक मतदाता सूची में शामिल नहीं हो पाया है उन्हें जोड़ा जायेगा। इसके लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा। नाम जोड़ने के लिए 1-31 जुलाई तक विशेष कार्यक्रम किये जायेंगे। यह जानकारी जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम मनोज कुमार ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट में प्रेस कांफ्रेंस में दी। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में विस्तृत आदेश जारी किये हैं। विशेष अभियान चलाये जाने की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि कई चरणों में यह पूरा कार्यक्रम किया जायेगा। 15 जून से स्वयं सहायता समूह के माध्यम से जागरूकता अभियान चलेाग। साथ ही केबुल टीवी और सिनेमाघर में स्लाइड के माध्यम से भी युवाओं को प्रेरित करने के लिए प्रचार-प्रसार किया जायेगा। युवा मतदाता सूची में नाम जोड़वाने के लिए आगे आयें इसके लिए उन्हें मैसेज संदेश भी जिला से भेजा जायेगा। जून माह के अंतिम में मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक भी की जायेगी। प्रखंड स्तर पर प्रभातफेरी भी निकाली जायेगी। 85383 युवा मतदाता वोटर लिस्ट से अब भी वंचित डीएम ने बताया कि जिले की जनसंख्या के अनुसार नवादा में 18-19 आयु वर्ग के लोगों की संख्या 98649 है। जबकि मतदाता सूची में महज 13266 युवाओं का ही नाम दर्ज है। इस तरह से 85 हजार 383, 18-19 साल के युवा मतदाता अब भी नाम नहीं जोड़वा पाये हैं। इनके लिए विशेष तौर से अभियान चलाकर इन सभी का नाम जोड़वाया जायेगा। इस बीच उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन आयोग ने युवाओं के साथ ही दिव्यांगों का भी नाम मतदाता सूची में जोड़ने को कहा है। उनके लिए भी अभियान चलेगा। उन्होंने जिन युवा मतदाता का नाम अब तक मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है वे नाम जोड़वाने के लिए आगे आने की अपील की है। मृत लोगों की पहचान कर उनका नाम वोटर लिस्ट से हटेगा विशेष अभियान के दौरान मृत लोग जिनका नाम अब तक मतदाता सूची में दर्ज हैं, उन्हें चिह्नित कर उनका नाम हटाया जायेगा। इस काम के लिए बीएलओ की सेवा ली जायेगी। ये इलाके में जाकर ऐसे नामों को चिह्नित करने के बाद इनका नाम हटायेंगे। मृत निर्वाचकों की पहचान के लिए पंजीकृत मृत्यु रजिस्टार से डाटा संग्रहित कर मृत निर्वाचक कों के निकटतम संबंधी, पड़ोसी से प्रारूप 7 प्राप्त किया जायेगा। इसके लिए बीएलाओ को जवाबदेही दी जायेगी। सभी मतदान केंद्रों पर दो दिन होगा विशेष कैंप युवा मतदाता या वैसे कोई भी मतदाता जिनका नाम अब तक मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है वे अपने बीएलओ के जरिये नाम जोड़वा सकते हैं। इस बार जो विशेष अभियान चलाया जाना तय हुआ है, उसके अनुसार 8 और 22 जुलाई को सभी मतदातन केंद्रों पर विशेष कैंप लगाया जायेगा। इस दिन बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर वोटर लिस्ट के साथ उपस्थित रहेंगे। उनके पास हर तरह का प्रपत्र भी रहेगा। जिनका नाम अब तक नहीं जुड़ा है वे प्रपत्र 6 को भरकर बीएलओ को देंगे। इससे उनका नाम वोटर लिस्ट में जुड़ जायेगा। इस बीच डीएम ने साफ किया कि जिनके नाम, पता में किसी तरह की त्रुटि है वे भी अपना आवेदन भरकर बीएलओ को दे सकते हैं। अभियान के लिए स्वीप कैलेंडर तैयार जिला निर्वाचन शाखा की ओर से इस पूरे अभियान के लिए स्वीप कैलेंडर तैयार कर लिया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर रजिस्ट्रेशन के लिए विशेषतया योग्य युवा मतदाताओं का विशेष अभियान प्रारंभ किया जायेगा। स्वीप कार्यक्रम के लिए कार्ययोजना बनी है। नवादा जिले के सभी 5 विधानसभाओं में युवा मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए कैलेंडर के अनुसार कार्यक्रम तय किये गये हैं। इसमें नुक्कड़ नाटक दिखाने से लेकर प्रभात फेरी तक निकालने की योजना बनी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें