बच्चों को नए सत्र में किताब उपलब्ध कराने की अभी से तैयारी
नवादा में शिक्षा विभाग ने नए शैक्षणिक सत्र में पहली से आठवीं कक्षा के बच्चों के लिए नई किताबें उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस बार बच्चों को एससीईआरटी और एनसीईआरटी की किताबें दी जाएंगी।...

नवादा, निज प्रतिनिधि शिक्षा विभाग की ओर से नए शैक्षणिक सत्र में बच्चों को नई किताबेंउपलब्ध कराने की प्रक्रिया अभी से शुरू कर दी गई है। पिछले साल की तरह पहली से आठवीं तक के बच्चों को किताबेंउपलब्ध कराई जाएगी। जिले मेंकरीब ढाई लाख बच्चे किताब से लाभान्वित होंगे। किताब की खास बात होगी कि इस बार पाठ्यक्रम में बदलाव किया गया है। इस बार पहली से पांचवीं तक के बच्चों को पहले की तरह एससीईआरटी कि किताबें उपलब्ध कराई जाएगी जबकि जानकारी के अनुसा छठी से आठवीं तक के बच्चों को एनसीईआरटी की किताबें उपलब्ध होंगी। इससे उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी। पिछले साल की तरह इस साल भी पहली से आठवीं तक के बच्चों को 15 मार्च 25 तक किताबें उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। ताकि अप्रैल में नए सत्र की शुरुआत में ही विद्यार्थियों को नई किताबें मिल सकें। इस बार केवल बिहार के मुद्रकों को किताब छपाई की जिम्मेदारी दी गई है। प्रखंड स्तर पर आपूर्ति के बाद किताबों की गुणवत्ता की जांच भी होगी। जानकारी अनुसार पहली से आठवीं तक की किताबों में सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी गई है, ताकि छात्रों को शुरुआत से ही इसकी समझ हो। किताबों में क्यूआर कोड के माध्यम से पढ़ाई करने की जानकारी भी दी गई है। गांधी जी के बताए सात सामाजिक पापों की जानकारी भी पाठ्यक्रम का हिस्सा होगी। दूसरी ओर इस बार मिडिल स्कूल (कक्षा 1 से 5) के बच्चों के लिए कंप्यूटर की एक नई किताब भी जोड़ी गई है। इससे छात्रों को कंप्यूटर की प्राथमिक जानकारी मिलेगी। शिक्षा विभाग ने मिडिल स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा शुरू करने का निर्णय लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।