Hindi NewsBihar NewsNawada NewsBihar Chief Minister Nitish Kumar s Development Plans for Nawada 700 Crore for Rural Road Reconstruction

सड़कों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों को मिलेगी आर्थिक ताकत

नवादा, मुख्य संवाददाताबिहार के विकास के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवादा को अपने मानसिक पटल पर रखा है। वह बिहार के लिए 24 घंटे लगातार काम कर रहे हैं।

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSat, 13 Sep 2025 03:39 PM
share Share
Follow Us on
सड़कों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों को मिलेगी आर्थिक ताकत

नवादा, मुख्य संवाददाता बिहार के विकास के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवादा को अपने मानसिक पटल पर रखा है। वह बिहार के लिए 24 घंटे लगातार काम कर रहे हैं। चुनाव से पहले बिहार की सभी ग्रामीण सड़कों का जीर्णोद्धार और निर्माण कर दिया जाएगा। इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों को आर्थिक ताकत मिलेगी। यहां की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। ये कहना है ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी का, जो शुक्रवार को मुख्यमंत्री सड़क सुदृढ़ीकरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले शहर के आईटीआई मैदान में ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण तथा प्रबंधन कार्यक्रम अंतर्गत किए गए शिलान्यास एवं कार्यारंभ का शिलापट्ट अनावरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी, नवादा सांसद विवेक ठाकुर, डीएम रवि प्रकाश, नवादा विधायक विभा देवी, हिसुआ विधायक नीतु कुमारी, रजौली विधायक प्रकाशवीर, एमएलसी अशोक कुमार सहित अन्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद मंत्री अशोक चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शिलान्यास किए गए ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम अंतर्गत पथों के शिलापट्ट का अनावरण किया। इसके बाद मंत्री ने बताया कि जिले में कुल 581 सड़कों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है, जिसकी लंबाई लगभग 811 किलोमीटर है। इसके अतिरिक्त 11 नये पुलों का भी निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी योजना पर लगभग 700 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुदृढ़ीकरण योजना के अंतर्गत ग्रामीण सड़कों का सात वर्षों तक रखरखाव और गड्ढों की मरम्मत सुनिश्चित की जाएगी, जिससे ग्रामीण संपर्क मार्गों के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत नवादा जिला अंतर्गत अब तक कुल 448 पथों जिसकी लंबाई 678.728 कि.मी. एवं प्राक्कलित राशि 519.15 करोड़ रुपये है, की स्वीकृति दी जा चुकी है, जिसका मुख्यमंत्री बिहार सरकार द्वारा शिलान्यास एवं कार्यारंभ किया गया है। मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 432 पथों की स्वीकृति दी गई है। इन सड़कों की कुल लंबाई 641.699 किलोमीटर है और प्राक्कलित राशि 423.789 करोड़ रुपये है। इन सड़कों के सुदृढ़ीकरण से नवादा, हिसुआ, वारिसलीगंज, गोविंदपुर एवं रजौली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों, बस्तियों और महादलित टोलों में आवागमन सुगम हो जाएगा। मंत्री ने संबंधित पदाधिकारियों से आग्रह किया कि सभी कार्यों की नियमित निगरानी करें और ठेकेदारों व इंजीनियरों को समय पर कार्य शुरू करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि इन सभी परियोजनाओं के निर्माण से ग्रामीणों के जीवन में खुशहाली एवं जीवन स्तर में सुधार होगा। इस अवसर पर ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्य कार्यपालक अभियंता, कार्यपालक अभियंता, 20-सूत्री के उपाध्यक्ष मुकेश कुमार विद्यार्थी, 20-सूत्री के उपाध्यक्ष अनिल मेहता, जिला परिषद अध्यक्षा पुष्पा देवी, रवि गुप्ता, अजीत यादव आदि लोग मौजूद थे। --------------- इनसेट सांसद विवेक ठाकुर के आग्रह पर मिली सौगात : मंत्री नवादा। ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि सांसद विवेक ठाकुर के आग्रह पर ही हमारे नेता नीतीश कुमार ने नवादा जिले को सात सौ करोड़ रुपये की योजनाओं को देने का काम किया है। सांसद विवेक ठाकुर नवादा के विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि जिन-जिन सड़के के बारे में सांसद विवेक ठाकुर ने आग्रह किया, उसे हमारे नेता ने स्वीकार कर लिया। इसके बाद सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि आज नवादा के लिए ऐतिहासिक दिन है। विकास की नई इबारत लिखी जा रही है। आने वाले दिनों में यह दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा। उन्होंने कहा कि इन सड़कों व पुलों के निर्माण से चलो गांव की ओर के सोच का एक स्वरूप खड़ा हुआ है। इन विकास योजनाओं की स्वीकृति देने के लिए मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंत्री अशोक चौधरी को बधाई देता हूं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।