बैट्री चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार
पुलिस ने गाड़ियों से बैट्री चुराने वाले एक गिरोह का खुलासा किया है। गिरोह के चार बदमाशों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से चोरी की एक बुलेट बाइक भी बरामद की गयी है। घटना मुफस्सिल थाना...

नवादा। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि
पुलिस ने गाड़ियों से बैट्री चुराने वाले एक गिरोह का खुलासा किया है। गिरोह के चार बदमाशों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से चोरी की एक बुलेट बाइक भी बरामद की गयी है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के केन्दुआ बाईपास के समीप की बतायी जाती है। 24/25 दिसम्बर की रात ई-रिक्शा की बैट्री चुराने की योजना बनाने की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की। बदमाशों के पास से चार मोबाइल जब्त की गयी है। पुलिस मोबाइल के जरिये अन्य बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। गिरफ्तार बदमाशों में कादिरगंज के विजय चौधरी का बेटा मिथिलेश कुमार व अरुण कुमार का बेटा संतोष चौधरी उर्फ सानो कुमार, वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बाघी बरडीहा गांव के मो. मेराज का बेटा टीपू सुल्तान और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झुनाठी गांव के ललन रविदास का बेटा नवलेश कुमार शामिल हैं। सभी बदमाशों को रविवार को जेल भेज दिया गया।
केन्दुआ बाईपास में बना रहे थे योजना
पुलिस के मुताबिक बाईपास में सड़क के किनारे रात में ई-रिक्शा के चालक गाड़ियों को दुकानों और घरों के आगे पार्क करते थे। 23/24 दिसम्बर की रात केन्दुआ बाईपास में खड़ी 6 ई-रिक्शा की बैट्री चोरी कर लेने की पुलिस को सूचना मिली। सूचना पर पुलिस बदमाशों को रंगेहाथ गिरफ्तार करने की ताक में लगी थी। इसके लिए एसपी सायली सावलाराम डी की मॉनिटरिंग में एक टीम का गठन किया गया। सदर एसडीपीओ उपेन्द्र प्रसाद की देखरेख में मुफस्सिल एसएचओ लाल बिहारी पासवान के नेतृत्व में टीम काम कर रही थी। इसी बीच गठित की गयी टीम को 24/25 दिसम्बर की रात केन्दुआ बाईपास में छज्जो सिंह के नवनिर्मित भवन में छह बदमाशों द्वारा चोरी की योजना बनाये जाने की सूचना मिली। घर के आगे खड़ी ई रिक्शा की बैट्री चुराने की योजना थी।
केन्दुआ से एक व कादिरगंज से तीन धराये
पुलिस टीम ने सूचना पर दो मंजिला मकान में तत्काल छापेमारी की, परंतु मौके से मात्र एक बदमाश गिरफ्तार किया गया। जबकि पांच बदमाश भाग निकले। पूछताछ में गिरफ्तार मिथिलेश कुमार ने अपने साथियों का नाम गिनाया। निशानदेही पर कादिरगंज बाजार में छापेमारी कर एक बिना नंबर की चोरी की बुलेट बाइक के साथ तीन संतोष चौधरी, टीपू सुल्तान और नवलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरोह का सरगना नहीं लगा हाथ
बदमाशों के गिरोह का सरगना पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। गिरोह में छह बदमाश शामिल हैं। इनका धंधा गाड़ियों की बैट्री खोलकर चुराना, बाइक चोरी करना और इन्हें ठिकाने लगाना है। बदमाशों के मुताबिक टीपू सुल्तान का तीन नंबर बस स्टैंड पर एक गैराज बताया जाता है। पुलिस गैराज की तलाशी ले रही है। बदमाशों ने कादिरगंज से एक हाईवा व जेसीबी की बैट्री चुराने की बात स्वीकार की है। गिरोह के सरगना की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
वर्जन
बैट्री चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया गया है। चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। बैट्री के अलावा बाइक व अन्य चोरी की घटनाओं में भी संलिप्तता की जांच की जा रही है। इनके पास से चोरी की एक बुलेट बरामद की गयी है। सरगना की गिरफ्तारी के बाद अन्य मामलों का खुलासा हो सकेगा।
उपेन्द्र प्रसाद, एसडीपीओ सदर, नवादा।
