ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार नवादाबैंक अधिकारी बता पत्रकार के साथ गाली-गलौज

बैंक अधिकारी बता पत्रकार के साथ गाली-गलौज

इनदिनों फ्रॉड फोन कॉल से रोह प्रखंड क्षेत्र के बैंक खाताधारक परेशान हैं। आम खाताधारकों को ठगते-ठगते जालसाज पत्रकारों को भी निशाना बनाने लगे हैं। बुधवार को एक ऐसे ही फोन कॉल करने वाले फ्रॉड ने पत्रकार...

बैंक अधिकारी बता पत्रकार के साथ गाली-गलौज
हिन्दुस्तान टीम,नवादाThu, 30 Aug 2018 01:38 PM
ऐप पर पढ़ें

रोह। इनदिनों फ्रॉड फोन कॉल से रोह प्रखंड क्षेत्र के बैंक खाताधारक परेशान हैं। आम खाताधारकों को ठगते-ठगते जालसाज पत्रकारों को भी निशाना बनाने लगे हैं। बुधवार को एक ऐसे ही फोन कॉल करने वाले फ्रॉड ने पत्रकार प्रशांत रंजन को फोन किया।

मोबाइल नंबर 7596975018 से कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा- मैं भारतीय स्टेट बैंक से आरके श्रीवास्तव बोल रहा हूं। आपको केवाईसी फार्म के लिए मैसेज किया गया था। आधार अपडेट के लिए... आपका कार्ड व अकाउंट होल्ड कर दिया जाएगा। पत्रकार ने जब बातचीत करने के दौरान तफ्तीश की कोशिश की तो कॉलर ने उसके साथ गाली-गलौज की। पत्रकार ने रोह थानाध्यक्ष को मामले की जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की है। निप्र

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें