ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार नवादाओवरब्रिज के लिए रेल लाइन बिछाने पर लगायी रोक

ओवरब्रिज के लिए रेल लाइन बिछाने पर लगायी रोक

रजौली प्रखण्ड के हरदिया पंचायत स्थित फुलवरिया डैम के पार के करीब आधा दर्जन गांवों के लोगों ने ओवरब्रिज व रैम्प बनाए जाने की मांग को लेकर रेलवे लाइन बिछाने के कार्य का विरोध किया। चोरडीहा, कोसदरिया,...

ओवरब्रिज के लिए रेल लाइन बिछाने पर लगायी रोक
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,नवादाThu, 15 Dec 2022 04:00 PM
ऐप पर पढ़ें

रजौली। संवाद सूत्र

रजौली प्रखण्ड के हरदिया पंचायत स्थित फुलवरिया डैम के पार के करीब आधा दर्जन गांवों के लोगों ने ओवरब्रिज व रैम्प बनाए जाने की मांग को लेकर रेलवे लाइन बिछाने के कार्य का विरोध किया। चोरडीहा, कोसदरिया, झराही, पिपरा, परतौनिया, जमुनदाहा, सुअरलेटी, मरमों, कुंभियातरी एवं भानेखाप गांव के ग्रामीणों ने रास्ता बाधित होने पर ओवरब्रिज एवं रैम्प निर्माण को लेकर रेलवे लाइन बिछाने का विरोध करते हुए इस पर रोक लगा दी।

ग्रामीण रामबालक प्रसाद, विजय कुमार, रामविलास यादव, हरी यादव, फागु भुइयां, संजू देवी, सरस्वती देवी सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि ग्रामीणों के आवागमन के लिए डेलवा स्टेशन सुगम साधन है। जो एएनपीआर प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड रेलवे के ठेकेदारों ने कोडरमा-तिलैया से राजगीर-पटना रेलवे लाइन के निर्माण के दौरान आवागमन में प्रयुक्त वाली सड़क को बन्द कर दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि संबंधित रेलवे कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से कई साल से पहाड़ में विस्फोट कर रेलवे लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है और डेलवा स्टेशन तक जाने का रास्ता बंद कर दिया गया है। इससे ग्रामीण नवादा, गया एवं कोडरमा तक की दूरी तय करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि रेलवे लाइन बिछाने को लेकर किये जा रहे पहाड़ों में ब्लास्टिंग से डेलवा के दर्जनों घर समेत नवसृजित मध्य विद्यालय डेलवा,सामुदायिक भवन एवं यात्री शेड क्षतिग्रस्त हो गया है।

सड़क पर पानी का छिड़काव नहीं किए जाने से उड़ रही धूल

सुरांगो पहाड़ से लेकर झराही गांव तक कच्ची सड़कों पर पानी का छिड़काव नहीं होने से उड़ते धूल ने ग्रामीणों का जीना मुहाल कर दिया है। इसके पूर्व में भी लिखित एवं मौखिक दर्जनों बार एएनपीआर प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मियों से शिकायत की गई, किन्तु ग्रामीणों की समस्याओं को नजरअंदाज कर दिया गया। इसको लेकर ग्रामीण उग्र हो गये एवं रेलवे लाइन बिछाने के कार्य पर रोक लगा दिया। ग्रामीणों ने न्याय की गुहार डीएम एसडीओ, बीडीओ एवं सीओ से लगाई है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े