ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार नवादाकृषि मंत्री ने 204.86 लाख की योजनाओं का किया उद्घाटन

कृषि मंत्री ने 204.86 लाख की योजनाओं का किया उद्घाटन

बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ.प्रेम कुमार ने भूमि संरक्षण कार्यालय के अंतर्गत कार्यान्वित सभी पूर्ण योजनाओं का उद्घाटन किया। बिहार सरकार कृषि विभाग के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार समेत भूमि संरक्षण विभाग...

कृषि मंत्री ने 204.86 लाख की योजनाओं का किया उद्घाटन
हिन्दुस्तान टीम,नवादाSat, 08 Aug 2020 02:25 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ.प्रेम कुमार ने भूमि संरक्षण कार्यालय के अंतर्गत कार्यान्वित सभी पूर्ण योजनाओं का उद्घाटन किया। बिहार सरकार कृषि विभाग के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार समेत भूमि संरक्षण विभाग के कृषि सचिव डॉ.एन. श्रवण कुमार एवं निदेशक गणेश कुमार द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 से लेकर अब तक भूमि संरक्षण निदेशालय द्वारा नवादा जिला अंतर्गत कार्यान्वित जल संचयन की पूर्ण योजनाओं का उद्घाटन किया गया।

204.86 लाख रुपये की एक पक्का चेक डैम, चार साद अवरोधक बांध, 23 आहर जीर्णोद्धार, सात तालाब और एक कुआं का उद्घाटन किया गया। भूमि संरक्षण कार्यालय के भूमि संरक्षण कृषि अभियंत्रण के उप निदेशक शशि शेखर मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि इन योजनाओं से राज्य के वर्षा जल संचय में बढ़ोतरी होगी। इससे भूजल पुनर्भरण के साथ ही 262 एकड़ में अतिरिक्त सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। इससे फसल उत्पादन में बढ़ोतरी होगी। इस योजना स्थल के पास वृक्षारोपण से फल उत्पादन एवं पर्यावरण पारिस्थितिकी में भी सुधार होगा। इसके साथ ही मृदा में नमी के संरक्षण में बढ़ावा भी मिलेगी। मौके पर भूमि संरक्षण कृषि अभियंत्रण के उप निदेशक शशि शेखर मंडल, सहायक भूमि संरक्षण के पदाधिकारी दिनेश सिंह समेत भूमि संरक्षण कार्यालय के कर्मी एवं जलछाजन समिति के सदस्य मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें