ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार नवादानवादा में लक्षित आबादी के 78 फीसदी को लगी वैक्सीन

नवादा में लक्षित आबादी के 78 फीसदी को लगी वैक्सीन

कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन धीरे-धीरे एक से दूसरे प्रदेश में फैल रहा है। देश में इस वेरिएंट के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इस बीच पड़ोसी राज्य झारखंड के कोडरमा में कोरोना मरीजों...

नवादा में लक्षित आबादी के 78 फीसदी को लगी वैक्सीन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,नवादाMon, 27 Dec 2021 04:31 PM
ऐप पर पढ़ें

नवादा। हिन्दुस्तान संवाददाता

कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन धीरे-धीरे एक से दूसरे प्रदेश में फैल रहा है। देश में इस वेरिएंट के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इस बीच पड़ोसी राज्य झारखंड के कोडरमा में कोरोना मरीजों की संख्या में विस्फोट हुआ है। हाल के दिनों में एक साथ बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है। नवादा जिला की सीमाएं कोडरमा से मिलती है और लोगों का आना-जाना भी लगातार लगा हुआ है। ऐसे में जिले के नागरिकों को सतर्कता बरतने की जरूरत आन पड़ी है। फिलहाल, जिले में 12,21,744 व्यस्क नागरिकों को कोविड-19 टीके की पहली डोज दी गई है, जो राज्य सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य का 77.76 फीसदी है। जिले के 15,71,163 व्यस्क नागरिकों को दिसम्बर माह तक कोविड-19 टीके की दोनों डोज देने को लक्षित किया गया था। लेकिन यह पूरा नहीं हो सका है। इधर, 8,35,320 लोगों ने टीके की दूसरी डोज लगवा ली है, जो लक्ष्य का 53.16 फीसदी है। फिलहाल, जिले में टीके की पहली डोज लेनेवालों की रफ्तार में कमी आई है।

युवाओं की आबादी टीका लेने में अव्वल

जिले की कुल आबादी को 20,57,064 कोविड-19 टीके का डोज लगा है। इसमें 12,21,744 लोगों ने टीके की पहली डोज ली है, तो 8,35,320 लोगों ने टीके की दूसरी डोज भी लगवा ली है। 18-44 वर्ष के आयुवर्ग वालों को 12,37,643 टीके की डोज पड़ी है, तो 45-60 वर्ष की आयुवर्ग में 4,59,307 लोगों ने टीके की कम-से-कम एक डोज ली है। जबकि 60 वर्ष से अधिक आयु के 3,60,114 लोगों ने टीके की पहली व दूसरी डोज ली है।

टीकाकरण कराने में महिलाएं पुरुषों से अब भी आगे

कोविड-19 टीकाकरण में महिलाओं ने मिसाल कायम की है। जिलेभर की 10,71,716 महिलाओं ने कोरोना से बचाव को कम-से-कम टीके की एक डोज लगवायी है, जबकि 9,84,969 पुरुष टीके की डोज ले चुके हैं। आंकड़ों पर गौर फरमाएं, तो टीके की डोज लेने में करीब 87 हजार महिलाएं पुरुषों से आगे हैं। जिले में लाभुकों को कोविशील्ड की 20,39,681 डोज दी गई है। जबकि कोवैक्सीन लेनेवालों की संख्या 17,383 हैं। सिविल सर्जन डॉ. निर्मला कुमारी और जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने नागरिकों से जल्द-से-जल्द टीके की दोनों डोज लेने की अपील की है। इधर, टीका लेनेवालें लाभुकों को प्रोत्साहित करने के लिए लकी ड्रा प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें