ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार नवादानवादा सदर में 75 व नारदीगंज में 27 ने भरा पर्चा

नवादा सदर में 75 व नारदीगंज में 27 ने भरा पर्चा

पंचायत निर्वाचन 2021 के अष्टम चरण का नामांकन गुरुवार से प्रारंभ हो गया। जिले के नवादा सदर प्रखंड व नारदीगंज में नामांकन करानेवालों की भीड़ रही। नवादा सदर प्रखंड कार्यालय में पंचायत के विभिन्न पदों पर...

नवादा सदर में 75 व नारदीगंज में 27 ने भरा पर्चा
हिन्दुस्तान टीम,नवादाFri, 22 Oct 2021 05:01 PM
ऐप पर पढ़ें

नवादा/नारदीगंज। हिसं/संसू

पंचायत निर्वाचन 2021 के अष्टम चरण का नामांकन गुरुवार से प्रारंभ हो गया। जिले के नवादा सदर प्रखंड व नारदीगंज में नामांकन करानेवालों की भीड़ रही। नवादा सदर प्रखंड कार्यालय में पंचायत के विभिन्न पदों पर नामांकन को लेकर 07 काउंटर की व्यवस्था की गई थी। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अंजनी कुमार ने बताया कि नामांकन के पहले दिन पंचायत समिति सदस्य के 06, ग्राम पंचायत मुखिया के 07, ग्राम पंचायत सदस्य (वार्ड सदस्य) के 50, ग्राम कचहरी सरपंच के 03 और ग्राम कचहरी पंच के 09 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। कुल 75 प्रत्याशियों ने अपना नाम निर्देशन पत्र भरा। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि नवादा सदर प्रखंड के 15 पंचायतों के 434 पदों के लिए निर्वाचन कार्य होगा। वहीं नारदीगंज प्रखंड कार्यालय में पंचायत के विभिन्न पदों के लिए 27 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अमरेश कुमार मिश्र ने बताया कि मुखिया पद पर 03, ग्राम कचहरी सरपंच पद पर 02, पंचायत समिति सदस्य पद पर 03, ग्राम पंचायत सदस्य पद पर 17 और ग्राम कचहरी पंच पद पर 02 उम्मीदवार ने नामाकंन कराया है। ओडो पंचायत से मुखिया पद पर चिंता देवी, हंडिया पंचायत से पूर्व मुखिया प्रमोद कुमार की पत्नी उषा कुमारी के अलावा इचुआकरणा पंचायत में पूर्व मुखिया स्व. मनोज सिंह की पत्नी तानो देवी ने नामांकन कराया। सरपंच पद कहुआरा पंचायत से वीरेन्द्र प्रसाद, पेश पंचायत से शशिभूषण सिंह ने पर्चा दाखिल किया। नामांकन के दौरान सीओ अमिता सिंन्हा, बीएओ अमरनाथ मिश्र, बीएसओ ज्योति प्रकाश, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन, महिला प्रसार पदाधिकारी सुधा कुमारी, एमओ मो. एहसान करीम समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। थानाध्यक्ष मोहन कुमार पुलिस बल के साथ विधि व्यवस्था संधारण में जुटे रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें