ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार नवादाबिजली चोरी में दो पर 1.33 लाख का जुर्माना

बिजली चोरी में दो पर 1.33 लाख का जुर्माना

हिसुआ में बिजली एसटीएफ की टीम ने शनिवार को छापेमारी अभियान चलाया, जिसमें दो धरे गये। नगर परिषद के प्रोफेसर कॉलोनी में के दो उपभोक्ताओं पर एक लाख 33 हजार 611 रूपये का जुर्माना कर केस हुआ। बिजली चोरी...

बिजली चोरी में दो पर 1.33 लाख का जुर्माना
हिन्दुस्तान टीम,नवादाSun, 05 Dec 2021 01:30 PM
ऐप पर पढ़ें

हिसुआ। निज संवाददाता

हिसुआ में बिजली एसटीएफ की टीम ने शनिवार को छापेमारी अभियान चलाया, जिसमें दो धरे गये। नगर परिषद के प्रोफेसर कॉलोनी में के दो उपभोक्ताओं पर एक लाख 33 हजार 611 रूपये का जुर्माना कर केस हुआ। बिजली चोरी की ऑनलाइन शिकायत दर्ज हुई थी। शिकायत के आलोक में जांच टीम का गठन कर पुलिस बल के साथ छापेमारी हुई। टीम में एसटीएफ, नवादा के एसडीओ अवसार अहमद, हिसुआ एसडीओ लोकनाथ प्रसाद, कनीय सारणी पुरूष सुनील कुमार चौधरी, मानव बल रितेश कुमार और भरत कुमार आदि थे। जेई संजय कुमार ने गीता देवी पर 24 हजार 824 रूपये और श्रीकांत प्रसाद पर एक लाख आठ हजार 783 रूपये का जुर्माना कर केस किया। जेई ने बताया कि मीटर रहने के बावजूद बाइपास तार से अवैध रूप से बिजली की चोरी की जा रही थी। जिससे बिजली विभाग को लाखों की क्षति पहुंची।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें