Hindi Newsबिहार न्यूज़Nawada Mahadalit Basti fire incident 29 year old case in discussion action on SHO know the whole controversy

नवादा महादलित बस्ती अग्निकांड: चर्चा में 29 साल पुराना केस, थानेदार नपा, जानिए पूरा विवाद

नवादा में महादलित बस्ती अग्निकांड की घटना के बाद 29 साल पुराना केस एक बार फिर चर्चा में आ गया है। सरकारी जमीन को लेकर चल रहे केस के दौरान ही दोनों पक्षों ने अलग-अलग जातियों के लोगों को जमीन भी बेच दी है।इस मामले में मुफस्सिल थाने के एसएचओ को पुलिस लाइनहाजिर कर दिया गया है।

sandeep हिन्दुस्तान, पटना, अविनाश कुमार, एचटीFri, 20 Sep 2024 01:21 PM
share Share

16 एकड़ की बेशकीमती जमीन पाने के लिए बिहार के नवादा में महादलित बस्ती पर हमले के दो दिन बाद, नवादा के मुंसिफ कोर्ट में 29 साल पुराना केस बीरेंद्र सिंह बनाम कमरूद्दीन मियां फिर से चर्चा में है। क्योंकि ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है और उलझा हुआ। कोर्ट ने इसी साल 29 मई को मामले का उचित निर्णय सुनिश्चित करने के लिए और सवालों की जांच के लिए वाद संपत्ति में एक वकील आयुक्त की नियुक्ति का आदेश दिया था।

दिलचस्प बात ये है कि टाइटल सूट में साक्ष्य चरण वर्ष 2009 में बंद कर दिया गया था, और 15 साल बाद दूसरा आयोग नियुक्त किया गया था। 15 सालों की अवधि में वाद संपत्ति पर झोपड़ियों के निपटारे का तथ्य न तो पहले रिपोर्ट किया गया था, और न ही इससे इंकार किया गया। इसका उल्लेख न तो वाद-विवाद में किया गया और न ही साक्ष्य स्तर पर किया गया। अदालत ने अपने आदेश में कहा, झोपड़ियों के अस्तित्व का सवाल कभी भी किसी भी स्तर पर नहीं उठाया गया, जांच नहीं की गई, रिकॉर्ड नहीं किया गया या रिपोर्ट नहीं किया गया।

ये भी पढ़े:नवादा में महादलितों के घर फूंकने का आरोपी नंदू पासवान पुलिस में कर चुका है नौकरी

जमीन पर बसे दलितों के दावे विरोधाभासी हैं, जिन्होंने कहा था कि वो पीढ़ियों से वहां रह रहे हैं और जमीन सरकार की है। हालांकि, मामला शुरू होने के लंबे समय बाद दायर की गई दूसरी याचिका और पहले आयोग से आम तौर पर अलग सवाल उठाने, झोपड़ियों के अस्तित्व और मुकदमे की संपत्ति की भौतिक विशेषता में बदलाव की ओर इशारा करते हुए, अदालत ने अतिक्रमण से जुड़े दूसरे आयोग की नियुक्ति की।

अदालत में पेश की गई जमीन का आखिरी दस्तावेज 1979 का है। जब जमीन की रसीद रमजान मियां के नाम पर जारी की गई थी, जबकि 1920 के भूमि सर्वेक्षण (कैडस्ट्राल सर्वे) के अनुसार यह सरकारी जमीन थी। 1980 में अपने नाम से रसीद कटवाने के बाद जमीन से जुड़ा मामला अदालत में पहुंच गया। नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने कहा कि इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और इसमें शामिल सभी लोगों को पकड़ने के लिए जांच जारी है। जमीन विवाद पुराना होने के कारण हमला किया गया।

ये भी पढ़े:जीतन मांझी समाज को भ्रमित कर रहे, नवादा कांड पर आया लालू का रिएक्शन

वहीं लापरवाही बरतने के आरोप में मुफस्सिल थाने के एसएचओ को पुलिस लाइनहाजिर कर दिया गया है। पहले का टाइटल सूट मिश्री सिंह बनाम और कामरान मियां के बीच था, लेकिन 1995 से यह उनके बेटों बीरेंद्र सिंह बनाम कमरुद्दीन मियां के बीच है। नवादा एसपी ने कहा, एक पक्ष ने मांझी समुदाय के लोगों को जमीन बेची, जबकि दूसरे पक्ष ने चौहान, पासवान और यादव समुदाय के सदस्यों को जमीन बेची, जबकि मुकदमा जारी था। डीएम आशुतोष कुमार वर्मा ने कहा कि यथास्थिति बनाए रखी जाएगी। आपको बता दें साल 2023 में भी इस जमीन को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें