एआईएफडीवाई ने की बेरोजगारी भत्ता देने की मांग
मुजफ्फरपुर में अखिल भारतीय जनवादी युवा मोर्चा की बैठक में एआईएफडीवाई के गठन के लिए समन्वय समिति बनाई गई। चंद्रभूषण तिवारी को संयोजक बनाया गया। समिति ने बेरोजगार युवकों को रोजगार की गारंटी और 10 हजार...

मुजफ्फरपुर, वसं। अखिल भारतीय जनवादी युवा मोर्चा की केंद्रीय बैठक खादी भंडार इलाके के एक निजी होटल में सोमवार को हुई। इसमें बिहार में एआईएफडीवाई के गठन एवं विस्तार के लिये एक समन्वय समिति का गठन किया गया। इसमें मुजफ्फरपुर से चंद्रभूषण तिवारी, नीरज कुमार, खुर्शीद आलम एवं बैजू कुमार को चुना गया। चंद्रभूषण तिवारी को इसका संयोजक बनाया गया।
नई समिति के गठन के बाद बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए। समिति ने सभी बेरोजगार युवकों को रोजगार की गारंटी देने, रोजगार मिलने तक 10 हजार रूपये बेरोजगारी भत्ता दिलाने की मांग की। इसे नहीं माने जाने की सूरत में मोर्चा ने बड़े पैमाने पर संघर्ष का ऐलान किया। इसके अलावा देश में बढ़ रहे धार्मिक उन्माद एवं अंधविश्वास के खिलाफ युवाओं को संगठित करने पर बल दिया गया। साथ ही शहीद–ए–आजम भगत सिंह को अपना आदर्श मानते हुए उनकी जयंती और पुण्यतिथि को राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव पारित किया। इसकी जानकारी नवनिर्वाचित संयोजक चंद्रभूषण तिवारी ने दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।