प्रेम-प्रसंग में पकड़ाए युवक को बॉन्ड पर छोड़ा
प्रेम-प्रसंग के मामले में पोखरिया पीर से पकड़े गए युवक को शनिवार को पुलिस ने पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया। युवती के परिजनों ने उसके खिलाफ शिकायत नहीं की...
प्रेम-प्रसंग के मामले में पोखरिया पीर से पकड़े गए युवक को शनिवार को पुलिस ने पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया। युवती के परिजनों ने उसके खिलाफ शिकायत नहीं की है। दोनों पक्ष आपस में ही समझौता कर लिया। युवती ने पुलिस के समक्ष अपनी मर्जी से युवक के घर जाने की बात बताई। इसके बाद कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद युवक को छोड़ा गया।
शुक्रवार को उक्त मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ था। युवती के परिजनों ने युवक की पिटाई कर उसे काजी मोहम्मदपुर पुलिस के हवाले कर दिया था। बताया था कि लड़की को बहलाकर वह अपने साथ ले गया था। काफी देर तक युवती घर नहीं पहुंची तो उसके परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इसी दौरान पता लगा कि वह युवक के घर पर है। सैंकड़ों लोगों ने उसके घर पर धावा बोल दिया। युवती को बरामद करने के बाद युवक की पिटाई कर दी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।