बीएड प्रवेश परीक्षा पास करने वाले छात्रों को एडमिशन के लिए अपने जिले के कॉलेज मिल सकते हैं। बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 30 सितम्बर को जारी होगा। छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। रिजल्ट आने के बाद दो बार छात्रों की काउंसिलिंग होगी। इसमें छात्र अपने कॉलेज का विकल्प देंगे।
बताया जा रहा है कि छात्र जो विकल्प देंगे, अगर मेरिट लिस्ट के हिसाब उनका नाम उस कॉलेज में नहीं आता है तो उन्हें कम से कम उस जिले के कॉलेज आवंटित किया जाएगा। पिछली दो बार से कई बीएड कॉलेजों में 30 से 40 फीसदी सीटें खाली होने की स्थिति में इस बार कुछ बदलाव किया जा सकता है। विशेष परिस्थिति में ही दूसरे जिलों में छात्रों को भेजा जा सकता है। बीएड एडमिशन को लेकर राजभवन की भी नजर है। बता दें कि पिछली बार तक मेरिट लिस्ट में मुजफ्फरपुर के कॉलेजों में गया, आरा आदि जगहों के छात्रों को भेजा गया था। इस कारण छात्र एडमिशन नहीं ले पाते। बीएड कॉलेजों में सीटें खाली रह जा रही थीं। ऐसे में इस बार ऐसी व्यवस्था की जाएगी, ताकि सीटें खाली न रहें। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के पांच जिलों के 55 कॉलेजों में एडमिशन होना है। छह हजार सीटें हैं। लगभग 12 हजार छात्रों ने परीक्षा दी है। बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा को जारी करना है।