कैंसर मरीजों के देखभाल की दी जानकारी
मुजफ्फरपुर में वर्ल्ड हॉस्पिस एंड पैलिएटिव केयर डे पर डॉ. आकांक्षा और डॉ. अवंतिका ने कैंसर के अंतिम अवस्था के मरीजों की देखभाल के बारे में जानकारी दी। उन्होंने पैलिएटिव केयर की महत्वता और रोगियों की...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता होमी भाभा कैंसर अस्पताल की डॉ. आकांक्षा और डॉ. अवंतिका ने वर्ल्ड हॉस्पिस एंड पैलिएटिव केयर डे पर कैंसर के अंतिम अवस्था के मरीजों के देखभाल के बारे में जानकारी दी। रविवार को सदर अस्पताल में यह कार्यक्रम जिला गैर संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. नवीन कुमार की देखरेख में हुआ। दोनों डॉक्टरों ने पैलिएटिव केयर के महत्व, इसकी गंभीरता और जीवनघातक बीमारियों से पीड़ित मरीजों की देखभाल व उनके जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया कि पैलिएटिव केयर केवल शारीरिक नहीं, बल्कि मानसिक, सामाजिक और आध्यात्मिक रूप से भी रोगियों की देखभाल करने का प्रयास है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




