अर्थशास्त्र के छात्रों को टाइम सीरिज डाटा के बारे में बताया
मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू के पीजी अर्थशास्त्र विभाग में तीसरे दिन कार्यशाला में प्रो. तारिक ने टाइम सीरीज विश्लेषण पर व्याख्यान दिया। उन्होंने दीर्घकालिक प्रवृत्ति, मौसमी प्रवृत्ति, चक्रीय उतार-चढ़ाव...

मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू के पीजी अर्थशास्त्र विभाग में चल रही कार्यशाला के तीसरे दिन गुरुवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से आए प्रो. तारिक ने टाइम सीरीज विश्लेषण पर सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक सत्र लिया। उन्होंने क्रॉस सेक्शनल, पैनल और टाइम सीरिज डाटा की विस्तारपूर्वक व्याख्या की। उन्होंने विशेष रूप से दीर्घकालिक प्रवृत्ति, मौसमी प्रवृत्ति, चक्रीय उतार-चढ़ाव तथा अनियमित विचलनों के बारे में बताया। प्रो. तारिक ने सांख्यिकीय सॉफ्टवेयर एसटीएटीए के माध्यम से टाइम सीरीज डाटा का विश्लेषण करके दिखाया। पटना विश्वविद्यालय से आए डॉ. अविरल पांडेय द्वारा एसपीएसएस सॉफ्टवेयर पर हैंड्स-ऑन सत्र का संचालन किया गया। डॉ. पांडेय ने शोध में पैरामीट्रिक परीक्षणों के माध्यम से प्रायोगिक विश्लेषण की जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




